[the_ad id="217"]

आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में छात्राओं को साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें वर्ष2021-2022 में 9at class 188 बच्चों को सायकल का वितरण हुआ है,

मुख्यातिथि ,यशोदा नीलाम्बर वर्मा, अध्यक्षता एडिशनल जज चंद्र कुमार कस्यप,विशिष्ठ अतिथि पत्रकार यूनियन के अध्य्क्ष नीलेश यादव, सचिव नितिन भांडेकर जी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चंदेल जी पार्षद दिलीप लहरे ,शिला रानी महोबे,सुरेंद्र सेंगर,ज़फर खान,साला समिति के अध्य्क्ष अल्ताफ खान,,नेहा उइके ,पूजा दुर्वे, लता प्रजापति,रेणुका सोनी,बसंती वर्मा,
छात्र के पालक गढ़ उपस्थित रहे,साला परिवार की ओर से सभी सदस्य उपस्थित रहे,

वर्तमान में अभी 1004 बच्चे पढ़ते है।

एडिशनल जज चंद्र कुमार कस्यप ने बच्चों के साथ होने वाले समस्या के बारे में जानकारी दिया, मोबाइल का उपयोग सही चीजों पर करें गलत चीजों पर ना करें और जब भी हम उसको लाए अगर हम स्कूटी से आते हैं तो हमारे पास लाइसेंस होना चाहिए हेलमेट होनी चाहिए गाड़ी के इंश्योरेंस होनी चाहिए यह हमारी सुरक्षा प्रदान करता है इसके अलावा उम्र के हिसाब से बच्चों में होने वाले समस्याओं को भी अवगत कराएं।।

यशोदा नीलांबर वर्मा 1999 राजनीति के सफर सुरुवात की में देवरीभाट गांव के सरपंच,पति जनपद सदस्य के रूप में आपके सामने सेवक के रूप में उसके बाद जिला पंचायत के सदस्य रही और संगठन में रहकर काम किया ,और आज आपके बीच मे एक विधायक के रूप बैठी हु,आगे बढ़ना है तो पढना होगा,और लड़की हो तो लड़ना होगा,मैं मांग को पूरी करने की कोशिश करूंगी और स्व.देवव्रत सिंह जी के आशीर्वाद आज लगा है आज जो भी हु सिर्फ उन्हीं का आशीर्वाद है,

प्राथना सेट के लिए बीस लाख रुपये की मांग
एल्डर मेंन ओर पारसद की
ओर से 5 लाख क अस्वाशन दिया है,
जिसमे विधयाक निधि से 15 लाख की मांग किये प्राचार्य साधना अग्रवाल ने,,,

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET