[the_ad id="217"]

जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे ओएसडी डॉ. जगदीश, सोनकर आगजनी प्रभावित स्थल का किया निरीक्षण।

खैरागढ़। राजनांदगांव जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 6 मई दिन शुक्रवार को खैरागढ़ विकासखंड के अंतर्गत बाजार अतरिया में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में राजस्व, शिक्षा, कृषि, लोक यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, खाद्य, वन, जल संसाधन, आदिम जाति एवं कल्याण, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। सभी विभागों द्वारा ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए।

शिविर में विद्युत विभाग के 01, सिंचाई विभाग 01, पंचायत विभाग 60 एवं दो शिकायत, राजस्व विभाग 10, पीएचई विभाग 09, खाद्य विभाग 02, सहकारिता विभाग 07, शिक्षा विभाग 01, महिला एवं बाल विकास विभाग 01, पुलिस विभाग 01 एवं वन विभाग 01 आवेदन प्राप्त हुए। 1 आवेदन आरबीसी का प्राप्त हुआ है, जिस पर 3 दिवस के भीतर राशि स्वीकृत करना सुनिश्चित किया गया। आय एवं जाति तथा निवास के 14 आवेदन का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया, 4 ऋण पुस्तिका, 4 आवेदन बिक्री नकल के आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।

4 आवेदन न्यायालयीन प्रकृति के प्राप्त हुए, जिन पर आगे प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की जाएगी। जन समस्या निवारण शिविर में प्रमुख रूप से नवीन जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ओएसडी डॉ. जगदीश कुमार (आईएएस), एसडीएम टंकेश्वर साहू, तहसीलदार प्रीतम साहू, जनपद पंचायत खैरागढ़ की सीईओ तनुजा मरकाम, आबकारी उपनिरीक्षक सविता वर्मा, उद्यानिकी विभाग से श्री मेहरा, करारोपण अधिकारी चित्रदत्त दुबे, पटवारी लोकेश साहू सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे। शिविर में ओएसडी डॉ जगदीश ने आवेदनों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

ओएसडी के द्वारा विशेष रूप से राजस्व प्रकरणों के निराकरण, पेंशन का समय पर भुगतान, पीएम आवास, पेयजल, हैंडपंपों का समय पर मरम्मत आदि विषयों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। डॉ. जगदीश ने यह भी स्पष्ट किया है कि मुआवजा प्रकरणों में नियमानुसार प्रक्रिया पूरी कराएं, किन्तु अनावश्यक विलंब ना हो जिससे कि हितग्राही को समस्या का सामना करना पड़े।

ओएसडी के द्वारा बाजार-अतरिया में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मचारियों को होम डिलीवरी शून्य करने, आईंएमआर , एमएमआर कम करने के निर्देश दिए गए। बाजार अतरिया ग्राम में एक दिवस पूर्व ग्रामीण संतोष वर्मा के यहां घटी आगजनी की घटना का निरीक्षण कर तत्काल उनकी सहायता कर राहत प्रकरण तैयार करने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET