[the_ad id="217"]

नवीन जिले का सृजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है : अंकिता शर्मा

खैरागढ़ ! आज पत्रकार युनियन खैरागढ़ के पदाधिकारियों ने नव गठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के ओएसडी (Officer On Special Duty) जगदीश सोनकर व अंकिता शर्मा से सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान खैरागढ़ के भौगोलिक स्थिति के अलावा विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुआ। ओएसडी जगदीश सोनकर ने कहा कि खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला बहुत जल्द ही अपने अस्तित्व मे आ जाएगा। जिसके लिए अभी सर्चिंग चल रही है।

 अलग -अलग विभागों का सेटप करने के लिए थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन एक सुंदर जिला के रूप खैरागढ़ जाना जाएगा। पत्रकारों ने सुझाव रखते हुए कहा कि खैरागढ़ शहर यातायात के दृष्टिकोण से बहुत ही कमजोर है। यहां हर एक घंटे मे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाता है। जहां लोगो को आवागमन मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही खैरागढ़ इतवारी बाजार से बाजार अतरिया रोड व अमलीपारा रोड मे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। जहां सड़कों मे बड़ी गाडिय़ों के अलावा अन्य छोटे वाहनों को आवागमन मे परेशानी होती है। ओएसडी साहब ने इस विषय पर जल्द ही हल निकालने की बात कही।  इसके अलावा खैरागढ़ जिले मे शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मे मानसिक रोगी विक्षिप्त लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। अधिकतर मानसिक रोगी हमेशा इधर उधर भटकते नजर आते है जिसे प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई पहल नही किया गया है। इस पर ओएसडी साहब ने जल्द ही जिले मे घुमंतु व विक्षिप्त लोगो की लिस्टिंग कर बेहतर चिकित्सा दिलाने की बात कही । 

खैरागढ़ जिले मे बतौर ओएसडी के रूप में पदस्थ अंकिता शर्मा ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए लोगों की मांग व उनकी सहयोग से काम करने की बात कही। खैरागढ़ एक सुंदर जिले के रूप मे विकसित होने वाली है। जल्द ही सभी विभागों का सेटप तैयार कर लिया जाएगा। खैरागढ़ जिला के भौगोलिक स्थिति के बारे मे चर्चा करते हुए कहा कि खैरागढ़ का एक भाग मैदानी इलाका है वहीं एक भाग नक्शल प्रभावित है। उन्होंने नक्शल एरिया को चैलेंजिंग के रूप मे देखने की बात कही । बहरहाल विगत कुछ वर्षों से नक्शल गतिविधियां कम हुई है। 

इस अवसर पर एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीओपी दिनेश सिंहा, पत्रकार युनियन खैरागढ़ के संरक्षक खिलेंद्र नामदेव, अध्यक्ष निलेश यादव, उपाध्यक्ष दिनेश साहू, सचिव नितिन भांडेकर, सहसचिव आदित्य सिंह परिहार, कोषाध्यक्ष राजेन्द् सिंह चंदेल, प्रदीप बोरकर, प्रवीण नामदेव, राम साहू उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET