बाकल सड़क पर विकास पर लगा है ग्राहण – परमानंद वर्मा
राजनांदगांव ग्राम बाकल सड़क पर गढ्ढे ही गढ्ढे इस सड़क का इतने गढ्ढे है कि कभी भी दुर्धटना हो सकता है बारिश में इस सड़क पर चलना काफी मुश्किल होता है इस रोड पर कंपनी का काई वाहन भी चलता है किसानों को अपने खेत जाने में काफी मुश्किल होता है श्री परमानंद वर्मा ने बताया है कि ग्राम पंचायत बरगा में मुख्यमंत्री जी जब आया तो तो इस सड़क बनवाने के लिए आवेदन पत्र दिया था फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है पी डब्लू डी के बड़े अधिकारी इस दिशा में ध्यान देना चाहिए पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है बाकल डोंगरगांव क्षेत्र पड़ता है जब कि कांग्रेस पार्टी के विधायक दलेश्वर साहू को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए इस सड़क पर विधायक को भी आना जाना पड़ता है श्री वर्मा ने काई बार इस सड़क पेपर में प्रकाशित कर चुका है इस सड़क पर विकास पर ग्राहण लग गया है इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्द से जल्द उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाब दारी शासन प्रशासन की है