[the_ad id="217"]

जल संसाधन विभाग में अभियंताओं की पदोन्नति परंतु पोस्टिंग नहीं:–

खैरागढ़– जल संसाधन विभाग में 81+12 कुल 93 उप अभियंताओं की पदोन्नति परंतु पोस्टिंग एक की भी नहीं हुई विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है की जल संसाधन विभाग में मई के महीने में ८१,उसके पश्चात जुलाई के प्रथम सप्ताह में १२ और उप उपभियनताओं की पदोन्नति आदेश विभागीय मंत्री के अनुमोदन से विभागीय उप सचिव के माध्यम से पदोन्नति आदेश प्रसारित किया गया। परन्तु आज दिनांक तक एक भी अभियंता की पोस्टिंग नहीं की गई है,जबकि पदोन्नति पदस्थापना में विभागीय मंत्री को प्रशासकीय अनुमोदन करने का पूरा अधिकार है।सरल भाषा में कहा जाए तो ट्रांसफर के बैन अवधि में भी समन्वय समिति (मुख्यमंत्री) के पास फाइल भेजे बिना विभागीय मंत्री पदोन्नत, अभियंताओं की पोस्टिंग रिक्त पदों पर कर सकते हैं।परंतु पदोन्नति के दो माह बीत जाने के पश्चात भी पदस्थापना आदेश प्रसारित ना करना जल संसाधन विभागीय मंत्री जी के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। विभागीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है की मंत्रालय एवं ईएनसी कार्यालय में पदस्थ कुछ अधिकारी 93 पदोन्नत अभियंताओं की पोस्टिंग इतने अधिक अवधि तक रोकवाने की साजिश इसलिए भी कर रहे हैं की 93 पदों के पश्चात के कुछ रसूखदार उप अभियंता जो पदोन्नति में छूट गए क्योंकि उनके लिए नियमानुसार पद रिक्त ही नहीं है। परंतु नीचे के वही उप अभियंता अधिकारियों से सांठ गांठ कर नियम विरुद्ध गलत गढ़ना कर पुन:एक ही वर्ष में तीसरी बार पदोन्नति करने में लगे हुए हैं और विभाग के उच्च अधिकारी एवं लिपिकीय वर्ग उनका साथ भी दे रहें हैं।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET