खैरागढ़ –छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक 27.07.2024 को डॉ पदुम लाल पुन्ना लाल बक्शी हायर सेकंडरी स्कूल के विज्ञान भवन मे रखी गयी थी जिसमें शिक्षक/शिक्षिकाये की विभिन्न समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा की गयी l कुल 17-18 बिंदुओं पर शिक्षक /शिक्षिकाओ ने अपने अपने विचार रखे जिसमे सबसे महत्वपूर्ण रूप से शिक्षक (एल बी) सवर्ग के कर्मचारियों की प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए पुरानी पेशन, क्रमोंन्ति, पादोंनति की मांग थी l स्थानीय समस्याओं मे शैक्षणिक योग्यता को सेवा पुस्तिका मे जोड़ना उच्च शिक्षा की अनुमति, जी पी एफ कटोती , का पास बुक संधारण सेवा पुस्तिका मे नॉमिलेशन बचत लेखा पर्ची वितरण, नि:फॉर्म 16 का वितरण सेवा पुस्तिका का कर्मचारियों द्वारा अवलोकन हेतु शिविर रखने आदि पर विचार पर ज्ञापन सोपने का निर्णय लिया गया l बैठक मे उपस्थित सदस्यों के द्वारा जिला कार्य कारिणी का गठन किया गया।
संरक्षक अनुराग सिंह एवं मनोहर चंदेल को मनोनीत किया गया तथा जिला सयोजक पद पर डॉ कमलेश्वर सिंह सचिव छत्रपाल सिंह, वही उपाध्यक्ष पद पर मानस दास साहू, अनिल पाल, लोकेश कुमार साहू का चयन किया गया l कोषाध्यक्ष मे सुधांशु झा उप सचिव पद पर सुनील गुणी अनुराग मालवीय टिकम वर्मा श्रीमति इंदिरा चंद्रवंशी तथा सदस्य मे राजू यादव,धर्मेंद्र साहू, चंद्रभान साहू मनोहर लाल वर्मा को मनोनीत किया गया l शीघ्र ही खैरागढ़ एवम छुईखदान विकास खंड एवम नगर इकाई का गठन किया जाएगा l उपस्थित सदस्यों को आजीवन सदस्य हेतु रशीद वितरित की गयी l इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ ने रास्ट्र हित, शिक्षा हित, शिक्षार्थी हित, एवम शिक्षक हित के पुरुषार्थ -चतुष्ट्या की सिद्ध हेतु प्रयास एवम सक्रिय रहने का संकल्प लिया l