सरस्वती संकेत खैरागढ़।

ब्राह्मण समाज को राष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता, सशक्तिकरण और प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत राष्ट्रीय एवं सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। समाज के राष्ट्रीय महासचिव श्री शशिकांत तिवारी एवं प्रदेश राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुशंसा पर आपकी निरंतर सक्रियता, समर्पण और समाजहित के प्रति अटूट भावना को देखते हुए श्रीमती अंजू पांडे को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच, खैरागढ़ जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।

इस जिम्मेदारी के साथ समाज को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में जिले में ब्राह्मण समाज की एकजुटता और अधिक मजबूत होगी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण के नए आयाम स्थापित होंगे।
श्रीमती अंजू पांडे के जिला अध्यक्ष के रूप में चयन पर समस्त खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला एवं राजनांदगांव जिला सहित समाज के सभी वर्गों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। सभी ने आशा व्यक्त की है कि उनके निर्देशन में समाज नई दिशा और नई ऊर्जा के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।
