वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश कुमार ‘चंपू’ के निवास पहुंचे शहर अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

➡️ *बुथ एवं संगठन की मजबूती को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा*
राजनांदगांव।शहर कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के संगठनात्मक गतिविधियों और शिष्टाचार मुलाकात के क्रम में आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश कुमार ‘चंपू’ के निवास पहुंचे। इस अवसर पर मुदलियार का अभूतपूर्व और आत्मीय स्वागत किया गया।
जैसे ही शहर अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार का आगमन हुआ, श्रीमती किर्ति गुप्ता ने भारतीय परंपरा के अनुसार उनकी आरती उतारी और तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। वरिष्ठ नेता राजेश कुमार ‘चंपू’ ने शहर अध्यक्ष को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत गमछा पहनाया और फूलों के साथ उनका स्वागत किया साथ ही मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी फूलमालाओं से आत्मीय स्वागत किया।
इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान शहर अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता के बीच पार्टी की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों और कार्यकर्ताओं के समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। राजेश कुमार ‘चंपू’ ने कहा कि संगठन के नेतृत्व का सम्मान करना हमारी परंपरा है और हम सब मिलकर पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी मामराज अग्रवाल,राकेश जोशी ,पूर्व पार्षद अशोक पंजवानी, प्रेम रुचंदानी, पार्षद अमित कुशवाहा,
ताराचंद साहू , दिलीप सिन्हा पेन्टर , राजु मंडावी, दिलीप टेभुंरकर प्रदीप ठाकुर, राजेंद् यादव ,बिसराम साहु ,कुंजाम कुमार आदि सहित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
