
खैरागढ़ शिव मंदिर निवासी महिला संजू नामदेव द्वारा दिनांक 25-1-2022 को खैरागढ़ सिविल हॉस्पिटल में खाने की गुणवत्ता को लेकर प्रेस के सामने स्टेटमेंट दिया गया था जिसमें महिला द्वारा सतनामी समाज के बारे में अभद्रता पूर्वक शब्दों का उपयोग किया गया था।
उक्त महिला के विरूद्ध आज दिनांक 9-2-2022 को शाम 4 बजे सतनामी सेवा समिति , समस्त नागरिक एकता मंच व युवा शक्ति संगठन द्वारा खैरागढ़ थाना व एसडीएम के समक्ष उक्त महिला के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया। जिसमे राजनांदगांव सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार खिलारी, शिशुपाल भारती विधायक प्रतिनिधि , खैरागढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष धनेश्वर मार्कण्डेय , केवल चंदेल , कौसल कोसरे, उत्तम बागडे, जेठू मार्कण्डेय , ज्ञानदास बंजारे जितेंद्र गेंड्रे , गंगा बंजारे , संदीप सिरमौर , यशवंत कोठले , हिमेश जांगड़े , व समाज सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
