सरस्वती संकेत समाचार
पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की हुई, शनिवार 18.10.2025 से शुरुवात
छ ग निजी विद्यालय संघ ने दी प्रदेशवासियो को पर्व की बधाई, कि सबकी मनोकामना की कामना
दीपोत्सव पर, स्वदेशी अपनाने एवं शौहार्द पूर्व त्यौहार मनाने की अपील
छ निजी विद्यालय संघ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल एवं जिलासचिव श्री कृष्ण कुमार सोनी ने, शनिवार से शुरू हुए पंच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की प्रदेशवासियो को बधाई प्रेषित की है
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने लोगो से शौहार्द पूर्ण तरीके से, नशा आदि से दूर रहते हुए दीपोत्सव पर्ब मनाने की अपील की है
वही जिलासचिव श्री सोनी ने समस्त जानो के कल्याण की कामना करते हुए, सभी को दीपोत्सव पर्व की बधाई देते हुए कहा की संघ सभी निजी स्कूलों के साथ तत्परता से खड़ा है