[the_ad id="217"]

केसीजी पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, सर्रागोंदी पीपल पेड़ मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़

*➡️जिला केसीजी पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही*

*➡️ आस्था से जुड़े पूजनीय पीपल का पेड़ काटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*

*➡️ दोनों आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर*

प्रार्थी प्रमोद पटेल पिता स्व. गोवर्धन पटेल निवासी ग्राम सर्रागांदी द्वारा थाना खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम सर्रागांदी के बाहर सड़क किनारे शासकीय भूमि पर स्थित पीपल के पेड़ की ग्रामीण लगभग 20 वर्षों से पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं।

दिनांक 05.10.2025 की सुबह इमरान मेमन पिता इकबाल मेमन निवासी खैरागढ़ द्वारा उक्त शासकीय भूमि पर स्थित पीपल के पेड़ को अपने साथी की सहायता से कटवाने का प्रयास किया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की आपत्ति के कारण यह प्रयास असफल रहा, किन्तु अगले दिन 06.10.2025 की सुबह उक्त पेड़ पूर्णतः कटा हुआ पाया गया।धार्मिक आस्था को ठेस पहुचाने की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 464/2025 धारा 298, 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए के. सी जी पुलिस टीम द्वारा त्वरित रुप से कार्यवाही करते हुये आरोपी इमरान मेमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके खरीदे गए जमीन के सामने शासकीय भूमि पर पीपल का पेड़ स्थित था, उक्त जमीन को अपने भू-भाग के साथ समतल करना चाहता था। इस हेतु उसने प्रकाश कोसरे निवासी लालपुर की सहायता से घटना को अंजाम दिया।

जांच में पाया गया कि प्रकाश कोसरे ने लकड़ी काटने की मशीन (लखा मशीन) से पीपल के पेड़ को काटा, जबकि इमरान मेमन सड़क पर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। घटना के बाद दोनों आरोपी खैरागढ़ लौट आए तथा मशीन को नदी में फेंक दिया, जिसे गोताखोरों की मदद से तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

आरोपी के निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त स्कूटी जप्त की गई एवं प्रकरण में धारा 238 BNS तथा धारा 3 शासकीय सम्पत्ति विरूपण अधिनियम जोड़ी गई।

दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET