सावन का माह चल रहा है बरसात अच्छी हो रही है,पिछली रात से खैरागढ़ में लगातार बारिश हो रही है,खेते,नदिया,नाले भर चुके है।
पूरे सोशल मीडिया मे देश भर के खराब जल निकासी व्यवस्था (water drainage system) का वीडियो दिखाया और शेयर किया जा रहा है।
कैसे खराब जल निकासी व्यवस्था (water drainage system) की वजह से सड़कों,निचली कस्बे में जल भराव हो जाता है,जिससे आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।
ऐसी ही स्थिति खैरागढ़ में भी निर्मित होने वाली है,अपने निजी कार्य के चलते जल निकासी व्यवस्था को ठप किया जा रहा है।
पन्ना वैरायटी बक्शी मार्ग से शुरू हो कर पूरे बक्शी मार्ग के नाली का पानी,उत्तम साइकल स्टोर से शुरू हो कर पूरे तुरकारी पारा के नाली का पानी,राजू अग्रवाल इतवारी बाजार के घर के सामने बड़े नाले में आ कर मिलता है…
सत्यम गारमेंट्स के संचालक द्वारा अपने नए मकान,दुकान की निव खोदी गई और पूरा मलमा (जैसे पत्थर,मिट्टी) उसी बड़े नाले में फेंक दिया गया जो पूरे शहर का मेंन जल निकासी माध्यम है…
आज लगातार बारिश होती है तो जो नालियां इस बड़े नाले से जुड़ी है वो ओवर फ्लो हो कर सड़कों में बहेगी,जिससे सड़कों में गंदगी, बदबू ,आदि होगा।