प्रिय शिक्षक (एल बी)साथियों
स्कूल शिक्षा विभाग ने हम सबको फुटबाल की तरह इधर उधर खेल कर कहीं का नहीं रहने दिया है ।1998से नियुक्ति शिक्षकों को यदि 2005में स्थानांतरण होकर दूसरे जिला या ब्लाक में चला गया है तो उसकी सेवा 2005 से मान रहा है ये कैसी नीति एवम् नियम है वरिष्ठता सूची में को रैंक बना रहे है वह प्रथम नियुक्ति तिथि से ही बना था ना कि सविलियन तिथि से तो पदोन्नति/क्रमोन्नति का लाभ भी प्रथम नियुक्ति तिथि से मान्य किया जाए ।
जितना राज्य शासन ने हमें छला है उससे ज्यादा हमारे तथाकथित राष्ट्रीय नेता बनने की होड़ रखने वाले लोगों ने छला है ।सरकार के पास कुछ भी प्रस्ताव रखकर हमारे अधिकार से वंचित किए है ।
वर्तमान में एक ही मांग है को वेतन विसंगति से छुटकारा दिला सकता है वह है प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए एक ही पद में 10 वर्ष तिथि से प्रथम क्रमोन्नति 20 वर्ष में दुवितिय एवम् 30 वर्ष में तृतीय क्रमोन्नति दिया जाए ।पदोन्नति सबको हो और समय पर कोई गारंटी नहीं है कई तकनीकी कारणों यथा न्यायालय के आदेश या शासन के आदेश पर रुक जाता है और प्रारम्भ भी हो जाता है
अतः एक ही मांग क्रमोन्नति ।
कमलेश्वर सिंह
प्रांतीय महासचिव
छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस
7697832738
