सरस्वती संकेत समाचार पत्र एवं वेब पोर्टल खैरागढ़
दसवीं कक्षा में प्रवेश के लिए कलेक्टर से गुहार
राजनांदगांव, समीपस्थ ग्राम इंदामरा निवासी छात्र डिलेश्वर वर्मा को दसवीं कक्षा में प्रवेश के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रवेश नहीं मिलने की दशा में उसने कलेक्टर को आवेदन पत्र लिख कर प्रवेश दिलाने का अनुरोध किया है। सोमवार को जिलाधीश के नाम आवेदन में डिलेश्वर वर्मा ने बताया है कि वह नवमीं कक्षा तक की पढ़ाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धनगाँव में की, फिर वहाँ से स्थानांतरण प्रमाण पत्र निकलवा कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेका हरदी गया।
टेका हरदी स्कूल में सीट फुल होना बताकर प्रवेश नहीं दिया गया। उल्टे पाँव धनगाँव स्कूल गए तो प्राचार्य ने प्रवेश लेने से साफ इंकार कर दिया। श्री वर्मा ने कलेक्टर से धनगाँव स्कूल में ही दसवीं कक्षा में दाखिला दिलाने का निवेदन किया है।
उपरोक्त जानकारी परमानंद वर्मा ने यह जानकारी प्रेस मीडिया को दी है