[the_ad id="217"]

मिशन मंडे का ढोल धमाका – सड़कों की दुर्दशा पर भड़की विधायक यशोदा वर्मा, बजाया जागरूकता का नगाड़ा!

मिशन मंडे का ढोल धमाका – सड़कों की दुर्दशा पर भड़की विधायक यशोदा वर्मा, बजाया जागरूकता का नगाड़ा!

गड्ढों में समाई उम्मीदें, ढोल की थाप पर टूटी चुप्पी सड़क और सिस्टम दोनों पर फूटा जनआक्रोश

सरस्वती संकेत समाचार पत्र खैरागढ़ :

खैरागढ़ से दुर्ग मार्ग की जर्ज़र अवस्था उमराव पुल मे हुए बड़े गड्डे तथा अमलीपारा मार्ग मे जान लेवा गड्डे एवं झुके हुए विद्युत खम्बे को मार्च माह मिशन सन्डे द्वारा प्रशासन को ध्यान आकर्षित करवाए जाने के बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा सुधार कार्य नहीं की जाने पर आज विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में मिशन संडे की टीम व कांग्रेस कार्यकर्ता सहित वार्ड वासियों का आक्रोश सड़क पर फूटा जहां सैकड़ो लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया धरना स्थल पर मिशन संडे की टीम के साथ विधायक ने स्वयं नगाड़ा बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया लगभग डेढ़ घंटे तक विधायक कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठी रही और प्रशासन के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करती रही परंतु कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे जन आक्रोश में गहरी नाराजगी देखने को मिला और देखते ही देखते लोगों ने खैरागढ़ दुर्ग मार्ग को करीब एक घंटे तक बाधित कर दिया जिसके बाद मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचने पर संडे मिशन द्वारा मंच से कहा गया कि अब अधिकारियों के कार्यालय में जाकर नगाड़ा बजाकर जागने का प्रयास किया जाएगा। विधायक यशोदा वर्मा ने जिला प्रशासन के लापरवाही पर कहां की पीडब्ल्यूडी विभाग में जालबांधा विक्रमपुर सड़क में पेचवर्क हेतु 77 लाख का भुगतान हुआ है वही खैरागढ़ से दुर्ग मार्ग में नवीनीकरण हेतु एक करोड़ 13 लख रुपए का भुगतान किया गया है लेकिन सड़क की दुर्दशा सड़क में किसी प्रकार से मरम्मत कर नहीं दिखाई दे रहा है पूरे राशि को अधिकारी बंदरबाट कर लिए हैं अगर काम होता तो आज आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। चेतावनी भरे शब्दों में कहां अगर जल्द ही काम नहीं होता तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

मिशन संडे के संयोजक व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा कि मिशन संडे टीम द्वारा मार्च माह में ही खैरागढ़ से जालबांधा दुर्ग सड़क की दुर्दशा को लेकर शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर ध्यान आकर्षित कराया था परंतु चार माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं लिया तब कल शाम को आंदोलन की जानकारी स्थानी प्रशासन को दिया गया जिसके बाद प्रशासन द्वारा एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा आधी रात को लुक छुप तरीके से अपनी गलती छुपाने के उद्देश्य से बेईमानी के भ्रष्टाचार के गड्ढे को छुपाने का प्रयास किया है। जब अधिकारी को मौके पर बुलाया गया तो कोई भी अधिकारी डर और शर्म के कारण नहीं आए जिससे पता चलता है कि भाजपा सरकार में अधिकारी और कर्मचारी कितने भ्रष्टाचारी और निरंकुश हैं आने वाले समय में अगर अधिकारी कर्मचारी नहीं सुधरे तो उनके कार्यालय में पहुंचकर नगाड़ा बजाकर कुंभकरनी नींद से जगाने का प्रयास किया जाएगा।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET