सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़ –
आज 21 जून 2025 को विश्व योगा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य मे संचालित 8000 निजी स्कूलों मे से 100 चुनिंदा स्कूल संचालको का सम्मान किया गया इस सम्मान समारोह के आयोजक पत्रिका समाचार पत्र एवं छ ग प्रायवेट स्कूल मैंनेजमेंट एसोसिएशन रायपुर के संयुक्त रूप से किया
इस सम्मान समारोह का नाम *पत्रिका इग्नाइटर्स 2025 रायपुर* के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के आई जी श्री अमरेश मिश्रा थे
कार्यक्रम मे 33 जिलों के चुनिदा 100 स्कूल संचालक उपस्थित हुए जिनका मुख्य अतिथि के द्वारा सम्माम किया गया
इस अवसर पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के 8 स्कूल संचालको का सम्मान किया गया जिसमे मुख्य रूप से छ ग प्रायवेट स्कूल मैंनेजमेंट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंदेल, जिलाउपाध्यक्ष श्री राजेश देवांगन, जिलासचिव श्री कृष्ण कुमार सोनी, जिलाकोषाध्यक्ष श्रीमती शिल्पी विश्वास, संघ के श्री एस. मसिह, श्री धनी राम डोंगरे, श्रीमति पार्वती सोनी, श्री गोपाल राम चंदेल राज्य के आई जी के हाथो सम्मानित हुए
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी, पत्रिका के मुख्य अधिकारी, महिंद्रा बस के सीईओ, मैक कालेज रायपुर के निदेशक एवं सभी 33 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे
कार्यक्रम के दूसरे चरण मे रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल एवं विधायक श्री सुनिल सोनी के मुख्य आतिथ्य मे राज्य के 500 मेघावी छात्रों का सम्मान किया गया