विद्यार्थी हित में कुलपति महोदया की नेक पहल
👉 लखनऊ से विशेषज्ञ बुलाकर जांच कराई परीक्षा की काॅपियां
👉 विद्यार्थी नौकरी से वंचित न हो इसलिये की गई पहल*
👉 चार विशेषज्ञों ने एक ही दिन में लगभग 700 काॅपियों की जांच की
सरस्वती संकेत समाचार खैरागढ़.
इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के हित में कुलपति महोदया प्रो.(डाॅ.) लवली शर्मा ने नेक पहल की है। विद्यार्थियों को नौकरी से वंचित न होना पड़े इसलिये लखनऊ से विशेषज्ञ बुलाकर परीक्षा की काॅपियां चेक कराई गई ताकि विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जल्द जारी हो सके और वें अपना बेहतर भविष्य बना सकें। विश्वविद्यालय में परीक्षा संपन्न होने के बाद कुछ विद्यार्थियों ने कुलपति महोदया से मुलाकात कर उनसे निवेदन किया कि उनकी नौकरी लगने वाली है जिसके लिये उन्हें मार्कशीट की अत्यंत आवश्यकता है। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये कुलपति महोदया ने त्वरित कार्यवाही करते हुये परीक्षा की काॅपियां जांचने सर्वप्रथम स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञों की तलाश की परंतु गर्मी की छुट्टी होने के कारण स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ नहीं मिल पाये। जिसके बाद कुलपति महोदया ने अन्य शहरों में भी संपर्क कर विशेषज्ञ बुलाने का प्रयास किया। छुट्टियों के दिन भी कुलपति महोदया ने विभिन्न संस्थाओं से संपर्क बनाये रखा और अंततः लखनऊ से 4 विशेषज्ञों से संपर्क हुआ जिसके बाद उन्हें विश्वविद्यालय बुलाया गया। परीक्षा परिणाम जल्द जारी हो सके इसके लिये अधिक से अधिक विशेषज्ञों की आवश्यकता थी परंतु ट्रेन में रिजर्वेशन संभव नहीं होने के कारण केवल 4 ही विशेषज्ञों को वित्तीय नियमों को ध्यान में रखते हुये विश्वविद्यालय बुलाया गया। इन विशेषज्ञों ने मात्र एक ही दिन में लगभग 700 काॅपियां जांचकर अपना कार्य पूरा किया। जल्द ही विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी हो जायेगा और विद्यार्थी अपना भविष्य बेहतर बना पायेंगे।