दैनिक सरस्वती संकेत समाचार पत्र एवं वेब पोर्टल खैरागढ़
डीएपी नहीं, किसान हो रहे हैं परेशान – परमानन्द वर्मा
राजनांदगांव ग्रामीण युवा जागरूक नेता श्री परमानंद वर्मा ने डीएपी खाद की किल्लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि वर्तमान में सरकार की उदासीनता के कारण यह सिथति बनी हुई है उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में डीएपी खाद की कमी ने सरकार की पोल खोल दिया है खाद की कमी के कारण किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही मानसून दस्तक देने वाला है
तब भी सरकार खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर सकी किसान खेत की तैयारी में जुटे हैं तब सरकारी गोदाम खाली हैं और काला बाजारी साकिय है खाद के नाम पर लूट हो रही है और सरकार मुकदशन बनीं हुईं हैं डीएपी खाद पर लूट हो रही है और सरकार डीएपी खाद को बाजार में 1700से 2000 रूपए तक में बेचा जा रहा है
परमानंद वर्मा ने सभी प्रत्येक सहकारी केंद्र पर डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करने कालाबाजारी पर कार्रवाई खाद की दरो को नियंत्रित करने हर जिले में कृषि नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की मांग की है