94.2% अंकों के साथ बाजी मार वैभव चोपड़ा ने बढ़ाया खैरागढ़ का मान
खैरागढ़ –एक बार फिर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले का नाम रोशन हुआ है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं की परीक्षा में खैरागढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 16 दाऊचौरा निवासी मेधावी छात्र वैभव चोपड़ा ने 94.2% अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी की लहर है। वैभव चोपड़ा केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ के छात्र रहे हैं और प्रारंभ से ही उनकी गिनती होनहार छात्रों में होती रही है। इस बार के परीक्षा परिणामों में उन्होंने इकोनॉमी विषय में 98% अंक प्राप्त कर विशेष रूप से सबका ध्यान खींचा है।
वर्तमान में वे घर पर ही हैं अपनी प्रतिस्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने 11वीं में कामर्स विषय को प्रमुखता दी है और उसी दिशा में करियर बनाने की योजना बना रहे हैं। वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं परिवारजनों को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा के बिना यह संभव नहीं था। गौरतलब है कि वैभव वरिष्ठ व्यवसायी एवं दाऊचौरा निवासी विजय चोपड़ा(विज्जु) के सुपुत्र हैं। शिक्षा क्षेत्र में जिले की बढ़ती प्रतिष्ठा के प्रतीक बनकर उभरे वैभव की इस कामयाबी ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले को गौरवान्वित किया है।
विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक समुदाय के लिए यह एक प्रेरणास्पद मिसाल बन चुकी है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक शिक्षिका सहित जिले वासियो ने बधाई दी।