कबाड़ हो गए लाखों के वाटर एटीएम कई वर्षो तक नहीं हो पाई मरम्मत :-
गर्मी के दिनों में पानी की जगह मशीनों से निकल रही हवा
पालिका द्वारा मरम्मत के नाम पर पहले भी फूंक चुके हैं लाखों रुपए:
शहर के मुख्य इतवारी बाजार में स्थित वाटर एटीएम मशीन का बुरा हाल:-
खैरागढ़ –केसीजी जिला मुख्यालय में गर्मी चुभने लगी है। तापमान बढ़ते ही राहगीरों के गले सूखने लगे हैं। नगर पालिका द्वारा लाखों रुपये खर्च कर शहर के दो क्षेत्रों में वाटर एटीएम लगाए गए थे, लेकिन एक भी वाटर एटीएम से पानी नहीं आ रहा है। इसकी वजह है मशीन में खराबी। वाटर एटीएम लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं। इस संबंध में नगरपालिका के वाटर एटीएम से संबंधित प्रभारी अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने ‘मरम्मत की जाएगी’ वही अपना रटा-रटाया कथन कहकर इस वर्ष के बीतते गर्मी के चलते मरम्मत कराने से हाथ पीछे खींचते दिखे। जिसका खामियाजा राहगीरों को भरी गर्मी में भुगतना पड़ रहा है।
पहले भी मरम्मत व संधारण के नाम पर लाखों रुपए खर्च
पूर्व में पालिका के अधिकारी संधारण के नाम पर लाखों रुपये भी फूंक चुके हैं। इसके बावजूद स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। राहगीर प्यास बुझाने भटक रहे हैं। नगरपालिका क्षेत्र के इतवारी बाजार व सरकारी अस्पताल के सामने में वाटर एटीएम लगाए गए थे, जो अब पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं।
12 लाख की एक मशीन बंद स्थिति में
एक मशीन 12 लाख की जिसमें सिक्का डालने के बाद भी वाटर एटीएम पानी नहीं उगल रही है। एक मशीन की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। नगर पालिका मशीन लगाने व मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए फूंक चुका है। इसके बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। वाटर एटीएम को सुधरवाने पालिका के अफसरों ने भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। वाटर एटीएम पानी की जगह हवा दे रहे हैं। शहर स्थित इतवारी बाजार व सरकारी अस्पताल में लाखों रुपये खर्च कर वाटर एटीएम लगाए गए हैं। वाटर एटीएम लगने के बाद कुछ साल सब ठीक रहा,इसके बाद धीरे धीरे खराबी आनी शुरू हो गई। पूर्व में पालिका के अधिकारियों ने कंपनी को अवगत कराया,लेकिन मरम्मत की ओर ने कोई ध्यान नहीं दिया। स्थिति यह है कि वाटर एटीएम पूरी तरह से बदहाल है।
1 रूपए में 1 लीटर पानी का वादा बेकार:-
नगर पालिका ने एक रुपये में एक लीटर पानी देने का जो वादा किया था। यह अब कागजों में ही सिमट कर रह गया है। पानी नहीं आने के कारण लोग मजबूरन अधिक पैसों में पानी की बाटल खरीदकर पीने को मजबूर हैं।
नल की टोटियां उखाड़ ले गए चोर, सुरक्षा के लिए नहीं है कोई व्यवस्था
वाटर एटीएम मरम्मत के अभाव में दम तोडते नजर आ रहे है। लोगों को गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। गले सूख रहे हैं, लेकिन लोगों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी खराब पड़े वाटर एटीएम के मरम्मत को लेकर अब तक कोई कारगार कदम नहीं उठा पाए है। शहर के अलग-अलग दो स्थानों में वाटर एटीएम तो लगा तो दिया है। लेकिन सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है। वाटर एटीएम का संचालन बेहतर तरीके से नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व के लोग नुकसान पहुंचा रहे हैं। यहीं नहीं वाटर एटीएम से नल की टोटियां ही गायब हो चुकी है। लोगों के पास सार्वजनिक रूप से पानी पीने के लिए गर्मी में कोई विकल्प भी नहीं है!
इस संबंध में वाटर एटीएम प्रभारी अधिकारी से जानकारी लेनी चाही गई पर उन्होंने कुछ कहने से मना कर दिया।
पहले भी इसकी शिकायत की जा चुकी है। प्रभारी व अधिकारियों के द्वारा मरम्मत कार्य के नाम पर लाखों रुपए खर्च किया जा चुका है फिर भी वाटर एटीएम मशीन की स्थिति आज तक नहीं सुधर पाई एवं समझ से परे है।
दीपक देवांगन
वार्ड पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष
वाटर एटीएम में तकनीकी खराबी एवं प्रांकलन की जानकारी प्रभारी से मांगी गई है, प्रांकलन उपरांत मरम्मत की कार्रवाई की जायेगी।
नरेश कुमार वर्मा
सीएमओ नगरपालिका परिषद खैरागढ़