शराब दुकान के बाहर उपद्रव मचाने वाले मनचलों को शहर में घुमाकर दी कड़ी सजा, कानून व्यवस्था की दी मिसाल
खैरागढ़। शहर की कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले तीन युवकों को खैरागढ़ पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई के जरिए सबक सिखाया। शराब दुकान के पास नशे की हालत में उपद्रव करने वाले इन आरोपियों को न केवल गिरफ्तार किया गया, बल्कि जनता के बीच पैदल घुमाया गया ताकि अन्य युवाओं को चेतावनी मिल सके।
घटना खैरागढ़ थाना क्षेत्र की है, जहां ठाकुरपारा निवासी अमन रजक, दाऊचौरा निवासी त्रिभुवन धुर्वे एवं बाजार अतरिया निवासी भोजराज रजक ने शराब सेवन के बाद सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को मौके से गिरफ्तार किया और धारा 151, 107, 116 (शांति भंग, उपद्रव व समाज विरोधी गतिविधियों) के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपियों को पूरे शहर में पैदल घुमाकर एक सख्त संदेश दिया कि खैरागढ़ में अनुशासनहीनता और अराजकता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने कहा “हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की गुंडागर्दी या उपद्रव को सख्ती से कुचला जाएगा।”
इस कार्रवाई को लेकर आमजन में पुलिस की भूमिका की सराहना की जा रही है। नागरिकों ने कहा कि इस प्रकार की सार्वजनिक सजा न केवल अपराधियों को सबक देती है, बल्कि समाज में सुरक्षा और भरोसे का माहौल भी बनाती है।
खैरागढ़ पुलिस की यह तत्परता और कठोरता उनके सजग और प्रतिबद्ध प्रहरी होने का प्रमाण है। यह कार्रवाई कानून तोड़ने वालों के लिए चेतावनी है कि अब खैरागढ़ में अनुशासन से समझौता नहीं होगा।