[the_ad id="217"]

पत्नी सरपंच पति लगा रहा पंचायत में अपना बिल, बिना जांच पड़ताल भुगतान भी

पत्नी सरपंच पति लगा रहा पंचायत में अपना बिल, बिना जांच पड़ताल भुगतान भी

 

खैरागढ़. नए सरपंचो का कार्याकाल शुरू हुए ढाई महीना ही हुआ है और अभी से कई सरपंच पंचायत राज अधिनियम के विपरित कार्य करना शुरू कर चुके। अधिकारी भी बिना काम के निरीक्षण और कमीशन के आड़ में बिलो भुगतान करने वाले पुराने ढर्रा में चलना प्रारंभ कर चुके है। छुईखदान जनपद में ग्राम पंचायत में विकास कार्यो का बिल पास होना शुरू हो गया है। छुईखदान जनपद से मिली जानकारी अनुसार अभी तक 13 पंचायतो में कुल 15 लाख से अधिक का विकास कार्यो का बिल भुगतान किया जा चुका है। जिसमें छुईखदान जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरचा भी शामिल है। पंचायत से नवनिर्वाचित महिला सरपंच देसनी नेताम पंचायत में बिना काम कराए अपने पति के नाम से बिल लगाकर लाखों रूपए निकाल लिए है। जनपद के अधिकारी भी काम के निरीक्षण व बिलो के सत्यापन किए बिना भुगतान भी कर दिया है। जानकारी अनुसार देवरचा महिला सरपंच देसनी नेताम पदभार ग्रहण करते ही अपने पति भुवन नेताम के नाम पर नाली मरम्मत के लिए सामग्री क्रय करने 49000 व नल जल मरम्मत सामग्री क्रय करने 49000 रूपए का बिल लगाकर अपने पति को लाभ पहुंचाया है। जबकि पंचायती राज अधिनियम के मुताबिक पंचायत प्रतिनिधि अपने परिवार और रिश्तेदारो को लाभ पहुंचाने की अनुमति नही है।

 

भास्कर के ग्राउंड़ रिर्पोट के दौरान ग्रामीणो ने बताया की देवरचा पंचायत में नए सरपंच के कार्याकाल मे नाली रिपेरिंग का काम नहीं किया गया है। सरपंच-सचिव द्वारा मिलीभगत करके सरकारी रूपए को बिना काम के निकाल रहे है। सरपंच जानबुझकर 49000 का बिल लगा रहा है ताकि स्टीमेंट बनाने से बच सके। जनपद के अधिकारी भी कमीशन के चक्कर में बिना निरीक्षण किए बिलो भुगतान कर रहा है।

 

सचिव ने कहा स्टीमेंट बना गया है सरपंच पति ने बनाने की बात कही

 

इस संबंध में सरपंच पति भुवन नेताम ने बताया की नल जल मरम्मत का कार्य किया गया है जिसमें उनके पास पुराना रखा सामग्री का उपयोग किया गया है। आगे भुवन ने बताया की नाली मरम्मत का कार्य प्रारंभ नही किया और न ही कार्य का स्टीमेंट बना है जल्द ही स्अीमेंट बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। वही सचिव उत्तम यादव ने कहा कि नाली मरम्मत का स्टीमेंट बन गया जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। दोनो के बयान समाने आने के बाद ग्रामीणों ने कहा की दोनो मिलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। वहीं सचिव ने पंचायत राज अधिनियम के विपरित सरपंच पति के बिल लगाने के सवाल पर कहा की इस नियम की जानकारी नही है सरपंच पति भुवन नेताम पुराना ठेकेदार है, पंचायत काम लगातार करता है और उनका बिल लगता रहा है इस कारण उनका बिल लगाकर भुगतान किया गया है।

 

संबलपुर पंचायत के अकाउंट से निकले 268000 सरपंच पति को पता ही नहीं

 

 

छुईखदान जनपद के संबलपुर पंचायत में अप्रैल 2025 में 3 लाख 08 हजार 580 रूपए 11 बिल लगाकर निकाला गया है जिसमें से 8 बिल लगाकर कुर्रे बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को कुल 2 लाख 4 हजार 250 रूपए भुगतान किए गए है वही 2 बिल लगाकर उत्तम इंटरप्राईजेस 43 हजार, मनीष मार्बल को 21 हजार 330 रूपए भुगतान किया गया है। जिसकी जानकारी नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मीदेवी जंघेल को नहीं है उनके पति महेश जंघेल ने बताया की सचिव शिवकुमार वर्मा द्वारा इस संबंध में जानकारी नही दी हमें इस बिल के संबंध मे जानकारी नही है। उनके द्वारा सिर्फ साहू मटेरियल सप्लायर को 40 हजार भुगतान के लिए बिल पेश किया गया था। पुराने सरपंच ने पदभार देने के समय पेंडिंग बिलो की जानकारी नहीं दी थी। लेकिन अचानक से पंचायत के अकाउंट से 2 लाख 68 हजार रूपए निकलना समझ से परे है। इस संबंध में सचिव शिव कुमार वर्मा ने बताया की पंचायत में बोर खनन कराया गया उसका बिल का भुगतान कुर्रे बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को किया गया है। उत्तम इंटरप्राईजेस का बिल पुराने कार्याकाल का है बिलो के संबंध सरपंच-पंच सभी को जानकारी है। ज्यादा जानकारी आप पंचायत में आकर ले सकते हो।

 

लिखित शिकायत नहीं मिला है, शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

 

रवि कुमार, सीईओ जनपद पंचायत छुईखदान

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET