खैरागढ़ सरस्वती संकेत समाचार –
हमारी सेना को बैक सपोर्ट देने – की मांग
सरकार हर नागरिक को तैयार करें – श्री वर्मा
राजनांदगांव आतंकवाद के मुद्दे पर भारत पाकिस्तान के बीच शुरू हुए संघर्ष में निर्दोष नागरिकों और सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी एवं कांग्रेस ग्रामीण नेता परमानंद वर्मा ने कहा है कि देश में आस्तीनों के सांपों की पहचान और जल थल नभ इन तीनों सेनाओ के सहयोग हेतु बेक सपोर्ट के लिए नागरिको को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए
राज्य सरकार इस मामले में कोई भी कोताही ना बरते प्रेस को जारी बयान में परमानंद वर्मा ने आतंकवाद के मामले पर भारत सरकार और तीनों सेनाओ द्वारा युद्ध की शुरूवात मे ही पाकिस्तान की कमर तोड़ दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है उन्होंने कहा है कि 1947 में विभाजन के बाद से पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों में भारत में हिंसा करने और अशांति फैलाने का काम करता रहा है अस्थिरता फैलाने की लगातार कोशिश अपने सैनिकों को आतंकवादी के भेष में भी लुके छुपें भेज कर अस्थिरता फैलाने की कोशिश करता रहा है
ऐसी दुष्ट पाकिस्तान को सदा के लिए सबक सिखाया जाना चाहिए विभाजन से आज तक उनके पापों के बारे में कहा जाए तो इनके पाप का घड़ा भर चुका है और इनके सजा तो यही होनी चाहिए कि इसको पूरी तरह नेस्तनाबूद करना चाहिए उसके दिन इतने बुरे आ गई है कि पानी टमाटर प्याज दवाई आदि रोज की जरूरत की चीज के लिए तरसना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में भी भारत से युद्ध का दुस्साहस करना पाकिस्तान के सर्वनाश की तरफ इशारा कर रही है वैसे भी वहां गृह युद्ध की स्थिति बनी हुई है वहां पर सबसे बड़े राज्य बलूचिस्तान के लोग स्वतंत्रता के लिए आंदोलन कर रहे हैं वहां की सेना हिंसा के जरिए लगातार दबाव बना रही है इधर हमारे ही हिस्से के कश्मीर में कब्जा जमाएं आतंकवादियो को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है उनके द्वारा
जिसमें पाकिस्तान के अस्तित्व का मिटाना लगभग है जान पड़ रहा है परमानंद वर्मा ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत युद्ध के मामले में राज्य सरकार सजग है