सरस्वती संकेत खैरागढ़, 26.04.2025

FLN सह नवाजतन वरीयर्ष के लिए 10 शिक्षकों का सम्मान होना है
प्राप्त जानकारी अनुसार धमतरी जिले के 10 शिक्षक FLN सह नवाजतन वारियर्स सम्मान से 26 अप्रैल 2025 को NCERT के संचालक ऋतुराज रघुवंशी के हाथो सम्मानित होंगे
FLN सह नवाजतन वारियर्स सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के 1500 शिक्षकों ने स्वयं से चुनौती स्वीकार किया था की उनके बच्चे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 100% दक्षता हासिल कर रहे है, आइये और हमारे बच्चों का आंकलन कीजिये
इस पर 5 फ़रवरी तक गूगल फार्म के माध्यम से भरकर दी गयी थी, आंकलन के पहले चरण मे ऑनलाइन अवलोकन कोर टीम के सदस्य DEO, FLN डाइट प्रभारी, BEO, BRC, SRC ने अवलोकन किया
जिसमे धमतरी जिले के 10 शिक्षक चयनित हुए और पुरे राज्य मे धमतरी जिला दूसरे स्थान पर रहा
