अनुत्तीर्ण छात्र भी दे सकेंगे पूरक परीक्षा , 5 वीं – 8 वीं मे फैल का प्रावधान नहीं

करीब डेढ़ दशक बाद स्कूलों मे 5 वीं – 8वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की गयी, राज्य के हजारों बच्चे इस केंद्रीयकृत परीक्षा मे शामिल हुए
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा होने को है , इसके बाद रिपोर्ट कार्ड तैयार की जाएगी
प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार इन दोनों ही कक्षाओं मे फैल होने वाले बच्चों को, दो महीने बाद आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा मे बैठने की अनुमति होंगी, चाहे बच्चा एक विषय मे फैल हो या पुरे विषय मे
उल्लेखनीय है की राज्य मे 2011-12 के बाद करीब 12 साल के अंतराल मे इन दोनों कक्षाओं की केंद्रीयकृत परीक्षा का आयोजन इस सत्र से किया जा रहा है