धर्मेंद्र कांडे पटवारी संघ केसीजी के जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए
खैरागढ़ –राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष का चुनाव मंगल भवन छुईखदान में संपन्न हुआ। जिसके निर्वाचन अधिकारी निर्मला साहू रत्नेश सिंह भदोरिया क्रांति कार्यकारिणी रायपुर के दिशा निर्देश में निर्वाचन की कार्यवाही विधिवत प्रारम्भ हुई। जिसमें निर्विरोध रूप से धर्मेंद्र पांडे को जिला अध्यक्ष चुना गया। वही जिला कोषाध्यक्ष विकल्प यदु, जिला सचिव दुर्योधन्य नायक को निर्विरोध रूप से चुना गया।इस अवसर पर सफीर अहमद खान, प्रदीप मिश्रा, भुनेश्वर वर्मा, श्याम लाल साहू, अमित श्रीवास्तव, रविचंद नेताम, अमरचंद गायकवाड़, भारती शर्मा, योगेश्वरी कोलियारे ,शिवलाल टंडन, वैभव वैष्णव, प्रेम देवांगन, लोकेश साहू, नवजोत सिंग भाटिया, नवीन बोरकर, मनीषा जंघेल, आदि जिले के समस्त पटवारीगण उपस्थित रहे।