*फर्जी अंकसूची के सहारे नौकरी पर, जांच मे जुटा प्रशासन*
सरस्वती संकेत खैरागढ़ –
खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम मुहडबरी स्थित आँगन बाडी केंद्र 02 मे सहायिका पद हेतु भर्ती प्रकिया हुई, जिसमे गांव की नेहा ठाकुर को उक्त पद हेतु चयनित किया गया
बाद मे गांव वालों ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया की, नेहा ठाकुर कक्षा 7वीं तक ही पड़ी है, उसने नौकरी पाने के लिए 7वीं की अंकसूची मे हेऱ – फेर कर उसे 8 वीं कर दिया है
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी को जांच का जिम्मा सौपा, परियोजना अधिकारी ने नेहा ठाकुर से 8 वीं पास होने के दस्तावेज मांगे, जिसे नेहा ठाकुर द्वारा जमा किया गया, अब जमा अंकसूची की जांच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कर रहे है
अभी जांच प्रक्रिया जारी है