[the_ad id="217"]

मिशन संडे की टीम ने श्रमदान कर दिखाया जनसेवा का ज़ज़्बा, शवागार परिसर की सफाई कर पेश की मिसाल

*मिशन संडे की टीम ने श्रमदान कर दिखाया जनसेवा का ज़ज़्बा, शवागार परिसर की सफाई कर पेश की मिसाल*

 

खैरागढ़ सरस्वती संकेत

राजेंद्र सिंह चंदेल प्रधान संपादक की कलम से

खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा के निर्देश पर ‘मिशन संडे’ टीम ने एक बार फिर अपने सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए रविवार को शासकीय अस्पताल परिसर स्थित शवागार के मुख्य मार्ग और आंतरिक क्षेत्र में श्रमदान किया। टीम ने संयोजक मनराखन देवांगन के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाकर क्षेत्र की बिगड़ती स्वच्छता स्थिति पर मूक विरोध जताया और जनहित में श्रमदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

 

बताया गया कि शवागार परिसर के सामने मुख्य मार्ग पर लंबे समय से बड़ी-बड़ी कंटीली झाड़ियां और गंदगी का अंबार जमा था। वहीं बैठने के लिए लगी कुर्सियों पर भी झाड़ियां उग आई थीं, जिससे आम नागरिकों को खासी परेशानी हो रही थी। मिशन संडे की टीम ने सुबह-सुबह फावड़ा, कुल्हाड़ी और अन्य औजार लेकर अभियान की शुरुआत की और दोपहर तक मेहनत कर पूरे परिसर को स्वच्छ रूप प्रदान किया।

 

*जनहित सर्वोपरि, न कोई आरोप न कोई शिकवा*

 

संयोजक मनराखन देवांगन ने कहा कि “मिशन संडे केवल शिकायतें और भ्रष्टाचार उजागर करने तक सीमित नहीं है, हम जनहित के कार्यों में सीधे मैदान में उतरकर योगदान देते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि सवागार परिसर में वर्षों से सफाई नहीं की गई थी, जिसकी जानकारी होने पर टीम ने बिना किसी शासन-प्रशासन पर आरोप लगाए खुद श्रमदान कर क्षेत्र की तस्वीर बदल दी।

 

*स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी रही सहभागिता*

 

इस अभियान में नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, विप्लव साहू, अरुण भारतद्वाज, पूरन सारथी, रविंद्र सिंह गहरवार, महेश यादव, हरिदर्शन ढीमर, सूर्यकांत यादव समेत मिशन संडे के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर क्षेत्रवासियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया।

 

निश्चित रूप से, मिशन संडे का यह प्रयास न केवल एक जागरूक नागरिक पहल है, बल्कि यह यह भी दर्शाता है कि जब जनता खुद पहल करती है तो बदलाव की शुरुआत होती है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]