*निजी स्कूलों के लिए फीस विनियमन पर बड़ी बैठक: जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश*
*150 निजी स्कूल संचालक और नोडल अधिकारी हुए शामिल*
*शिक्षा के माध्यम से सर्वांगीण विकास में निजी स्कूलों की महत्वपूर्ण भागीदारी – डॉ अवधेश पटेल*
*शिक्षा की गरिमा को बनाए रखने और बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी को है – डॉ अलका तिवारी, संरक्षक प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, बेमेतरा*
*बेमेतरा, 9 अप्रैल 2025: प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, जिला बेमेतरा द्वारा फीस विनियमन और अन्य शैक्षणिक मुद्दों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज समाधान महाविद्यालय, बेमेतरा में किया गया। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे की अध्यक्षता में जिले के 150 से अधिक निजी स्कूल संचालकों, प्राचार्यों और नोडल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक श्री कोसले, भूपेंद्र साहू, पांडे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।*
*फीस विनियमन पर स्पष्ट दिशा-निर्देश – बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. कमल कपूर बंजारे ने कहा कि राज्य शासन के नियमानुसार निजी स्कूल संचालक अपनी फीस में वृद्धि कर सकते हैं, लेकिन यह वृद्धि शासन द्वारा अनुमोदित सीमा के भीतर ही होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिरिक्त शुल्क वसूलने या अभिभावकों पर अनावश्यक दबाव डालने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, RTE (शिक्षा का अधिकार) के तहत सभी पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने, पाठ्य पुस्तकें, गणवेश और स्कॉलरशिप का लाभ समय पर देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी विद्यार्थी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।*
*जिले की शैक्षणिक प्रगति पर जोर – डॉ. बंजारे ने बताया कि पिछले वर्ष बेमेतरा जिला अपार आईडी रजिस्ट्रेशन में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर था, लेकिन इस बार यह द्वितीय स्थान पर खिसक गया है। उन्होंने सभी संचालकों से सहयोग की अपील की ताकि जिला पुनः शीर्ष स्थान हासिल कर सके। इसके अलावा, जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को भी तेज करने का आह्वान किया गया, जिसका पिछले साल 97% लक्ष्य हासिल हुआ था। उन्होंने स्कूल बसों की सुरक्षा पर भी ध्यान देने और ड्राइवरों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।*
*प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की सक्रिय भूमिका – एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. अवधेश पटेल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से संगठन जिले में सक्रिय है और 70 से अधिक स्कूल इसके सदस्य हैं। कोविड काल में संगठन ने अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का निर्णय लिया था,जो एक सराहनीय कदम था। इसके अलावा, प्रतिवर्ष टॉपर्स और शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इस साल से टीचर ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू करने की योजना भी बनाई गई है, जिसमें ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।*
*सहायक संचालक श्री कोसले ने RTE नियमों का कड़ाई से पालन करने और फीस वृद्धि की जानकारी समय पर जमा करने की बात कही। वहीं, संगठन की संरक्षक डॉ. अलका तिवारी ने सभी संचालकों से शासन के नियमों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्कूलों की गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।*
*सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई इस बैठक में 180 से अधिक लोग शामिल हुए, जिसमें संगठन के सचिव रामकुमार भारती, कोषाध्यक्ष वसीम खान, उपाध्यक्ष राजेशधार दीवान सहित कई प्रमुख संचालक मौजूद रहे। सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी को सकारात्मक दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यह बैठक निजी स्कूलों के संचालन और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।*