*अव्यवस्थाओ का पर्याय – शासकीय उच्च माध्य विद्यालय गाड़ाघाट*
*शिक्षिकाओं के लिए भी नहीं है, शौचालय आदि की व्यबस्था*
*मेन रोड से स्कूल तक पहुंच मार्ग जर्जर*
*पीने की पानी तक के लॉयड तरस रहे छात्र*
*मैदानी इलाका होने के बाद भी, विद्यालय को ट्राइबल मे किया गया कन्वर्ट*
सरस्वती संकेत समाचार 18.07.2025
आज हमारी टीम के द्वारा शा. उच्च. माध्य. विद्यालय गाड़ाघाट पहुंच कर, सुविधाओं का जायजा किया गया, प्रभारी प्राचार्य मौके पर नहीं थे, पूछने पर विद्यालय की शिक्षिका ने बताया की 10 मिनट पहले ही खैरागढ़ डाइट गए है
बात करने पर शिक्षको ने बताया की इस विद्यालय को मैदानी इलाका होते हुए भी ट्राइबल विभाग को दे दिया गया है, जिसके चलते यहा शिक्षकों की कमी है
बच्चों के लिए पीने के पानी तक का आभाव है, पहुंच मार्ग जर्जर हो चुका है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है, स्कूल चारो तरफ से खुला है, शिक्षकों के लिए भी वाशरूम आदि की सही व्यवस्था नहीं है
शासन सज्ञान लेकर छात्र हित मे उचित कार्यवाही करेगा, ऐसा हम निवेदन करते है