सरस्वती संकेत – खैरागढ़
लोक निर्माण विभाग के अधीन देवरी से लगभग 03 किलोमीटर की सड़क बनाई जा रही है, जिसको अनुमानित ही बताया जा सकता है क्यों कि किसी भी शासकीय निर्माण कार्य को शुरू करने से पहले निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित सूचना पटल लगाना होता है परंतु उक्त सड़क के ठेकेदार द्वारा सड़क के संबंध में सूचना पटल नहीं लगाया गया है।
यह सब खैरागढ़ लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का नतीजा है जिसके चलते उक्त सड़क में सूचना पटल अब तक नहीं लग पाया है। जबकि नवनिर्मित सड़क बनाई जाती है तो सड़क को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिये संबंधित विभाग से टाईम कीपर और इंजीनियर को सड़क निर्माण कार्य की देख रेख के लिये नियुक्त किया जाता है।
परंतु देवरी में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा नियमों को ठेंगा दिखाते हुवे सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है और इस सड़क में पदस्थ अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को पूर्ण संरक्षण दिया जा रहा है। जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है।