सरस्वती संकेत –
आज बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी ने 09 अप्रैल 2025 को जिले मे संचालित समस्त निजी स्कूल प्रमुखो की बैठक आयोजित करने का आदेश जारी किया है
उक्त बैठक समाधान महाविद्यालय बीजभाठ बेमेतरा मे दोपहर 12 बजे से आयोजित होंगी, यह बैठक मुख्यतः निजी स्कूलों मे फीस निर्धारण हेतु बनायीं गयी छ ग फीस विनियामक विनियम 2020 की धारा 3 द्वारा गठित स्कूल समिति द्वारा फीस की जानकारी के लिए है
निजी स्कूल प्रमुखो के साथ साथ समस्त आर टी ई नोडल प्रचार्यो को भी उक्त बैठक मे उपस्थित होने कहा गया है
देखे आदेश की प्रति