बस्तर में कुर्की कर वसूल रहे राशन तो केसीजी में कमीशन लेकर दबा रहे मामला
00 अधिकारी को खुद की विभाग के अधिकारिक वेबसाइड़ पर भरोसा नही
00 कांग्रेस दुकान जाकर करेगी स्टॉक चेक
केसीजी जिला के अधिकतर उचित मूल्य की दुकानो में राशन स्टाॅक मे कमी है। सिर्फ कागजो में दुकान में राशन स्टाॅक में दिखा रहा है। जबकि वास्तविकता में उचित मूल्य की दुकान से राशन गायब है। ज्ञात हो कि वर्ष 2023-24 विधानसभा बजट सत्र में राशन दुकानो में हेरा-फेरी का मामला सामने आने के बाद सरकार द्वारा जांच और कार्यवाही करने निर्देश देने के बाद स्थानीय खाद्य विभाग हरकत में आए और जांच में जुट गए। जांच के दौरान केसीजी जिला के 218 दुकान में 8 हजार 369 क्विंटल चावल स्टाॅक मे कमी पाए गए थे। जिसमें खैरागढ़ ब्लाॅक के 120 दुकान में 5267 क्विंटल चावल, 388 क्विंटल शक्कर, 169 क्विंटल नमक और छुईखदान ब्लाॅक के 118 दुकानों मे से 98 दुकान पर 3102 क्विंटल चावल, 289 क्विंटल शक्कर, 214 क्विंटल नमक, 19 क्विंटल चना की शार्टेज पाई गई थी। जिसकी वसूली करने विभाग के उच्च अधिकारी ने दुकान संचालक को नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस को दुकान संचालको ने गंभीरता से नही लिया। विभाग भी वसूली करने छोड़ अधिकारी, दुकान संचालको को सहमति पत्र भरवाकर मामला रफा-दफा कर दिया।
खैरागढ के अधिकातर दुकानदार स्टाॅक की मैनटेंस रिकार्ड में कर लिया गया है लेकिन भौतिक स्थिति पर राशन स्टाॅक मे नही है। उसके बावजूद कोई कार्यवाही नही की गई है। जबकि इसी तरह के मामले में बस्तर जिले के 10 दुकानदारो जिनके दुकान पर राशन स्टाॅक मे कमी पाई गई थी और उनके द्वारा जो दुकान में तय समय सीमा पर दुकान में स्टाॅक मेंटेनेंस नही करने पर राशन दुकान संचालक के घरो को कुर्की करने का आदेश दिया था। जबकि विभाग केसीजी जिला के एक दुकानदार पर कार्यवाही नही की है।
स्टाॅक के कमी होने के वजह से दुकानदार हितग्राहियो को 20 तारीख के बाद चावल वितरण किया जा रहा जिससे कई घर में माह की शुरूवात में राशन की दिक्कत आ रही है। राशन 20 तारीख के बाद वितरण करने केे पीछे दुकान संचालक का अपना हित छुपा है। ऐसा दुकान संचालक अपने दुकान की राशन की हेराफेरी को छुपाने के लिए करते है। सरकार किसी माह का चावल माह शुरू होने से 15 दिवस पहले दुकान पर आ जाता है उसी चावल को चलित माह में वितरण किया जाता है। जबकि वह आगामी माह का चावल रहता है। इसी कारण कई दुकानदार माह के 20 तारीख को वितरण करते है जिससे हितग्राही को माह की शुरूवात में चावल नही मिल पाता है। अधिकारी को दुकान संचालक के इस खेल की जानकारी है इसके एवज में अधिकारी हर माह दुकान संचालक से कमीशन लेते है जिसकी बात कई बार खुलकर सामने आती है। जिसके कारण इस खेल का भांड़ा नही फुट रहा है।
कांग्रेस की टीम करेगी उचित मूल्य दुकान की, राशन का भौतिक सत्यापन
इस बार राज्य शासन ने विशेष टीम गठित कर राशन दुकान का भौतिक सत्यापन करने और जहां दुकान में स्टाॅक की कमी पाएगी वह पर कार्यवाही करने निर्देशित किया है। लेकिन जांच टीम पर कांग्रेस को भरोसा नही है। कांग्रेस पार्टी के नेता मनराखन देवांगन ने बताया की कांग्रेस पार्टी टीम बनाकर राशन दुकान पहुंचकर भौतिक सत्यापन करेगी और स्टॉक से मिलान करेगी। उचित मूल्य के दुकान में राशन की कमी पाए जाने पर उस क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक और दुकान के सेल्समेन पर कार्यवाही करने कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। देवांगन ने आगे बताया की लगातार खाद्य निरीक्षको द्वार कमीशन लेने की शिकायत सामने आ रही है। इसके एवज में खाद्य निरीक्षक सेल्समेन द्वारा किए गए राशन के हेरफेरी को छुपाने का काम कर रही है।
(सीधी बात) भुवनेश्वर चेलक, जिला खाद्य अधिकारी
00 राशन दुकान में हेराफेरी करने वाले पर अन्य जिलो में कार्यवाही हो रहा है केसीजी जिले में क्यो नही।
सभी जगह स्टाॅक सही है और जहां स्टाॅक की कमी था वह राशन जमा करा लिया गया है। फिर किस पर कार्यवाही करे।
00 अधिकारिक वेबसाइड़ के आॅनलाइन रिकार्ड के अनुसार राशन दुकान में स्टाॅक नही है।
ऑनलाइन रिकार्ड गलत है
00 आप वास्ताविक दुकान में जो स्टाॅक है उसकी जानकारी दे दे।
वास्ताविक रिकार्ड विभाग के पास नही है, दुकान में ही वास्ताविक रिकार्ड पता चलेगा।
00 राशन दुकान में स्टाॅक की जांच करने बाहर से कोई टीम आ रहे है क्या
आते रहते है हम लोग भी करते है।