रॉयल पब्लिक स्कूल परपोड़ी एवं पांडादाह मे 15 अप्रैल को जारी होगा वार्षिक परीक्षा परिणाम
सरस्वती संकेत न्यूज़ –
स्थानीय अहिल्या देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित रॉयल पब्लिक स्कूल परपोड़ी एवं पांडादाह का वार्षिक परीक्षा परिणाम 15 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे घोषित किया जायेगा
विद्यालय के प्रधान पाठक श्री बीर सिंह बघेल (परपोड़ी ) एवं श्रीमती जामवंतिन कौशिक (पांडादाह) ने बताया की बच्चों की वार्षिक परीक्षा आज 03 अप्रैल को पूर्ण हो गयी है
अब मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ कर 15 अप्रैल को बच्चों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा
परीक्षा परिणाम विद्यालय के संचालक श्री कृष्ण कुमार सोनी द्वारा वर्चुवल मोड पर सुबह 10 बजे घोषित किया जायेगा, तत्पश्चात बच्चों को मार्कशीट वितरण प्रारम्भ होगा, सभी बच्चों एवं पालको से स्कूल मे उपस्थित होने की अपील की जाती है
विद्यालय संचालक श्री कृष्ण कुमार सोनी ने बताया की आगामी सत्र 2025-26 हेतु स्कूलों मे प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है
अभी 01 से 30 अप्रैल तक प्रवेश लेने वाले बच्चों को प्रवेश शुल्क मे 75% छुट दी जाएगी
साथ ही ऐसे बच्चे जिनके माता, पिता या दोनों मे से किसी एक का निधन हो गया हो, उन बच्चों को पूर्ण रूप से निःशुल्क शिक्षा स्कूल द्वारा दी जाएगी
संचालक श्री सोनी ने बताया की आगामी सत्र से खैरागढ़ जिला अंतर्गत वनवासी ग्राम बेंद्रीडीह मे प्रा. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल का संचालन किया जाना है, जहा ग्रामीण बच्चों को कम शुल्क मे गुणवत्ता पूर्ण इंग्लिश माध्यम मे शिक्षा प्रदान की जाएगी