अहिल्या देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित रॉयल पब्लिक स्कूलों, परपोड़ी, पांडादाह, एवं गाड़ाघाट मे दिनांक 01 अप्रैल 2025 से कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के लिए प्रवेश प्रारभ होगा
विद्यालय के संचालक कृष्ण कुमार सोनी ने बताया की अभी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गरीब एवं वंचित समूह के बच्चों को प्रारंभिक कक्षा मे प्रवेश से पालको से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है जिसे साधारण भाषा मे RTE कहते है
साथ ही Non-RTE मे प्रवेश हेतु पालको से ऑफलाइन आवेदन लिए जायेंगे, रॉयल पब्लिक स्कूल की प्रत्येक कक्षाओं मे मात्र 25 बच्चों को प्रवेश दिया जाना है, अतः संचालक ने पालको से अपील की है की अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु रॉयल पब्लिक स्कूलों मे पहुंच कर बच्चों को प्रवेश दिलाये
सभी रॉयल पब्लिक स्कूलों मे अभी 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक अपने बच्चों को प्रवेश कराने पर पालको को प्रवेश शुल्क मे 85% की छुट दि जाएगी, साथ ही जिन पालको के पास गरीबी रेखा राशन कार्ड होगा उनके बच्चे को प्रवेश शुल्क मे 50% छुट प्रदान की जाएगी
स्कूलों मे बच्चों के लिए, पर्याप्त मात्रा मे बैठक व्यवस्था, वाहन की सुविधा, खेल सामग्री आदि उपलब्ध है,