सरस्वती संकेत खैरागढ़ की रिपोर्ट –
-
खैरागढ़ : खैरागढ़ – बाजार अतरिया स्टेट हाइवे में मंगलवार 25 मार्च की रात करीब 10 बजे एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ था।। धमधा की ओर से आ रही इनोवा कार सीजी 08 एए 9995 बाजार अतरिया स्थित साहेब पेट्रोल पंप के पास स्टेट हाईवे के किनारे खड़े माल वाहक हैवी व्हीकल ट्रक से जा टकराई थी।। इस टक्कर में इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।। इनोवा कार खैरागढ़ मस्जिद चौक स्थित जंघेल कृषि केन्द्र के संचालक व बरेठपारा वार्ड नंबर 06 निवासी प्रहलाद जंघेल की है और कार में उनके बडे पुत्र ताम्रध्वज जंघेल भिलाई से अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाकर वापस खैरागढ़ लौट रहा था ।। इस सड़क दुर्घटना में कार चालक ताम्रध्वज जंघेल रात के अंधेरे की वजह से पेट्रोल पंप के सामने खड़ी ट्रक को देख नहीं पाया और उससे जा टकराया था ।।टक्कर इतनी भयावह थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए है,वहीं कार चालक ताम्रध्वज कार में बुरी तरह फंस गया और उसके सर में गंभीर चोट आई थी।। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और कार के सामने का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया ।। जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भिलाई रिफर कर दिया था।। भिलाई स्थित स्पर्श हास्पिटल में उसका इलाज चल रहा था ।।ताम्रध्वज की स्थिति नाजुक बनी हुई थी और उसे वेन्टिलेटर पर रखा गया था, ताम्रध्वज अपने जिंदगी और मौत से जंग लड रहा था।। 24 घंटे बीत जाने के बाद बुधवार 26 मार्च की रात 12:30 बजे ताम्रध्वज जंघेल ने भिलाई स्थित स्पर्श हास्पिटल में अंतिम सांस ली और अपने पिछे भरे-पूरे परिवार सहित ईष्ट मित्र को अलविदा कहते हुए इस संसार से सारे मोह माया को छोड़ कर चला गया।। ताम्रध्वज के इस निधन से परिवारजनो सहित मित्रगणों व व्यापारियों में शोक व्याप्त है।।