राजेंद्र सिंह चंदेल सरस्वती संकेत समाचार पत्र संपादक के कलम से खैरागढ़
नगर पालिका खैरागढ़ के द्वारा इतवारी बाजार खैरागढ़ में मुख्य बाजार के आसपास कंम्प्लेक्स का निर्माण 6 महीना पहले हो चुका है इसका आवंटन और नीलामी नहीं होने के वजह से इसमें अतिक्रमण किया जा रहा है कलर टीवी अलमारी कूलर विक्रेताओं के द्वारा नगर पालिका द्वारा बनाए गए कंम्प्लेक्स के दुकानों पर आसपास के दुकानदारों के द्वारा जबरिया अतिक्रमण किया जा चुका है! नगर पालिका कंपलेक्स बन जाने के बाद नगर पालिका ने ताला नहीं लगाया है इसे छोड़ दिया गया है और बताया जाता है कि कुछ नगर पालिका के कर्मचारी आसपास के दुकानदारों से मिली भगत करके उन्हें दुकान के रूप में उपयोग करने के लिए दे चुके हैं जिसके चलते आसपास के दुकानदार अपने कलर टीवी पंखा सारा सामान नगर पालिका के में जबरिया रख करके व्यापार अवैध रूप से सामान रखकर कर रहे हैं और यह भी बताया जाता है के उपरोक्त दुकानदार ना तो जी एस टी लिए हैं और ना जी एस टी में अपना गोदाम को जुड़वाएं हैं और बे रोक ढंग से बिना जी एस टी के करोड़ों रुपए का व्यापार कर रहे हैं वर्तमान में शादी का सीजन है इतवारी बाजार के दुकानदार कूलर टीवी अलमारी पंखा बेचने वाले जो नगर पालिका के कंम्प्लेक्स को खरीदे बगैर आवंटन प्राप्त किए बगैर अपना दुकान और गोदाम के रूप में नगर पालिका के कंम्प्लेक्स को उपयोग कर रहे हैं! यह अतिक्रमण के दायरा में आता है नगर पालिका के द्वारा इन्हें इतना छूट दिया गया है यह नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते हैं ? जब तक के नगर पालिका का परिसर विक्रय नहीं नहीं हो जाता आवंटन नहीं हो जाता तब तक के इसमें नगर पालिका का ताला लगा होना चाहिए लेकिन ताला नहीं लगा करके आसपास के दुकानदारों को गोदाम और दुकान के लिए नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को मौन सुकृति देकर के इन्हें गलत ढंग से अधिकार दे दिया गया है!
नगर पालिका खैरागढ़ के द्वारा इतवारी बाजार की दुकानों को आवंटन और नीलामी पश्चात ही इसे किसी को सामान रखने का अनुमति देना था लेकिन गलत ढंग से सुस्त रवैया के चलते नगरपालिका के कर्मचारी अपने चाहतों को गलत ढंग से दुकानों का आवंटन दे दिए हैं ना नगर पालिका को किराया मिल रहा है ना ही वह उसे दुकान के हकदार हैं नगर पालिका को चाहिए जब तक की दुकानों का आवंटन नहीं हो जाता जब तक की दुकानों का नीलामी नहीं हो जाता तब तक इस दुकान को ताला लगाकर नगर पालिका रखें किसी का भी सामान उसमें रखना नहीं दिया जाना चाहिए!
जिला प्रशासन को इसमें हस्तक्षेप करके नगर पालिका को बाध्य करें के इतवारी बाजार में बने परिसर को समय में सभी का नीलामी एवं आवंटन किया जाए! एग्रीमेंट किया जाए और किराया तय किया जाए और उनसे एग्रीमेंट राशि लिया जाए उसके बाद ही दुकानदारों को हैंडओवर किया जाए!
नगर पालिका के परिसर का आसपास के दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किया जा चुका है और अपना अपना ताला भी लगा चुके हैं जिसे नगर पालिका प्रशासन तुरंत बेदखल करके नगर पालिका अपना ताला लगाऐ!