मायके जाने निकली महिला अब तक नहीं पहुंची, परिवार जनों ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट
खैरागढ़ सरस्वती संकेत की रिपोर्ट –
खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम बढ़ईटोला निवासी योगेश वर्मा ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी मां बसंती बाई 16 मार्च को मायके (बिच्छी टोला) जाने के नाम पर निकली थी लेकिन वह मायके बिच्छी टोला नहीं पहुंची है और न ही किसी अन्य रिश्तेदार के घर है।
शिकायत के आधार पर खैरागढ़ थाना में प्रकरण दर्ज कर महिला बसंती बाई की पतासाजी शुरू कर दी है। योगेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी मां के पास मोबाइल है जो बंद बता रहा है। उनका चेहरा गोल और रंग गोरी है उन्होंने दोनों हाथ में प्लास्टिक चूड़ी पहनी है और बाय हाथ के हथेली के ऊपर गोदना बना हुआ है।
उनकी मां 5वी तक पढ़ी हुई है और वह छत्तीसगढ़ी भाषा बोलती है। योगेश वर्मा ने अपनी मां की जानकारी मोबाइल नंबर 8305614042, 9589668400 पर बताने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की है।