खैरागढ़ – सरस्वती संकेत की रिपोर्ट –
प्रिय रक्तवीर बंधुओ जय श्री राम
कुमारी सरिता वर्मा रक्तदान समिति एंव बिलासा ब्लड बैंक के तत्वाधान मे इस बार रक्तदान शिविर मे एक अच्छा पहल किया जा रहा है,
रक्तवीर साथी जो अपना अमूल्य रक्तदान कर लोगो की जान बचाते है और लोगो को नया जीवन दान देते है निसंदेह ऐसे रक्तवीर तारीफ के काबिल है
इस लिए इस बार रक्तदान शिविर मे समस्त ब्लड डोनेट करने वाले रक्तवीरों को हेलमेट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया जायेगा
एवं भेट भेट स्वरूप हेलमेट दिया जायेगा, ताकि जो रक्तवीर अपना रक्त दान कर अन्य जरुरत मंद लोगो की जान बचाते है, ओ अपने जान को भी रोड़ पर हेलमेट लगाकर सुरक्षित रख सके एवं बचा सके
रक्तदान दान जीवन दान रक्तदान दान महादान