आज जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा श्री कमल कपूर बंजारे ने शासकीय प्राथमिक शाला परपोड़ी के प्रधान पाठक को केंद्रीयकृत परीक्षा मे लपवाही के चलते निलंबित कऱ, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय बेरला को उनका मुख्यालय बताया है, निलंबन अवधि मे उनको जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होंगी
ज्ञात हो की प्रधान पाठक श्री दिवाकर को 5वीं केंद्रीयकृत परीक्षा हेतु केंद्रध्यक्ष बनाया गया था, आज 5वीं की परीक्षा के दौरान श्री दिवाकर बिना पूर्व सूचना या अनुमति के अवकाश पर थे, आनन फ़ानन मे संकुल प्रभारी को केंद्रध्यक्ष बनाकर आज की परीक्षा सम्पन्न कराई गयी