[the_ad id="217"]

खैरागढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 215 बच्चों ने भाग लिया

 

खैरागढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 215 बच्चों ने भाग लिया

 

खैरागढ़–शहर के देशभक्ति के जज्बे को एक अलग स्तर पर आयोजित करने वाले समाज सेवी संस्था नागरिक एकता मंच खैरागढ़ के तत्वावधान में दिलीप सिंह मंगल भवन खैरागढ़ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 215 बच्चों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के संयोजक किशोर शर्मा ने बताया की यह प्रतियोगिता विगत छह वर्षों से निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है इस वर्ष का विषय विकसित भारत रहा ,जिसमें बच्चों को एक मंच प्रदान कर उनके हुनर कौशल व उनके आत्मविश्वास को जनमानस तक सामने लाना है । वर्तमान में नई शिक्षा नीति में भी कल को महत्वपूर्ण माना गया है । बच्चों की सहभागिता में कक्षा एक से लेकर स्वतंत्र कलाकार वर्गों तक रहा जिसमें अनन्या ने भारत की संस्कृति को तूलिका के साथ सभी धर्मों के परस्पर संबंध को रेखांकित करते हुए भारत की तस्वीर पेश की है वही धान्या ने भारत की विकास को परिभाषित करते हुए रंगों के संयोजन से अपनी भावना व्यक्त की है ।
गौरव ने मिश्रित रंगों के माध्यम से उभरते भारत के प्रतिबिंब को कागज पर उकेरा है तो वही वंश ने अनेक आकृतियों के माध्यम से देशभक्ति के भाव को ब्रश के स्ट्रोक से जीवंत किया है । आराध्या ने भविष्य के भारत की रूपरेखा को पेस्टल, रंग,ऐक्रेलिक व स्कैच के स्वभाविक रूप को ड्राइंगशीट के धरातल पर उकेर दी है । नैतिक ने भारत के कृषि प्रधान देश के तस्वीरों को अपनी रचनात्मकता से जीवंत कर दिया ।एकांक्षी ने रंग और ब्रश के तालमेल से अपनी भावना को मूर्त रूप देते हुए खूबसूरत चित्रकारी की है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्व0 महेश सिंह ठाकुर अधिवक्ता की धर्मपत्नी श्रीमति शिला सिंह ठाकुर थी उनके द्वारा विजयी बच्चों को शील्ड व प्रमाणपत्र से प्रदान की गई है । विशेष सहयोग शांति दूत के संयोजक अनुराग तुरे, निर्मल त्रिवेणी अभियान के सूरज देवांगन,मंगल सारथी , नागरिक एकता मंच समिति के जहीन खान, बाबा भाई ,उत्तम बागड़े मनोहरसेन के साथ ही मंच संचालन में सन्दीप जंघेल ,अशोक जंघेल, जयप्रभा शर्मा ,जंत्री मण्डावी, इंदिरा चन्द्रवंशी, मनोज वर्मा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी भूमिका निभाई । आभार प्रदर्शन किशोर शर्मा, बाबा भाई व मकसूद अहमद ने किया ।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में छगेंद्र उसेंडी, रवि गुप्ता, संदीप किंडो सहायक प्राध्यापक इंदरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के रहे है। पुरस्कार वितरण आडोटोरियम विश्वविद्यालय में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा ।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET