[the_ad id="217"]

भाजपा को जब चुनाव जीतना रहता है तो आमजन को लोक लुभावने वादे कर जनता को बेवकूफ बनाती है – कपिनाथ महोबिया

भाजपा को जब चुनाव जीतना रहता है तो आमजन को लोक लुभावने वादे कर जनता को बेवकूफ बनाती है – कपिनाथ महोबिया

खैरागढ़। विधायक प्रतिनिधि कपिनाथ महोबिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पे निशाना साधा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जब चुनाव जीतना रहता है तोआमजन को लोक लुभावने वादे करना और
जुमका करना बहुत अच्छे से आता है भोले-भाली जनता को बेवकूफ बनाती है। हम किसान लोग बहुत परेशान है, अपने मेहनत की कमाई धान को बेचने के लिए बी.जे.पी.सरकार द्वारा टोकन तुम्हर हाथ के नाम से किसानो को टोकन कटाने धान बेचने आनलाईन करना है मगर जब टोकन कटाने आनलाईन करे तो सर्वर डाऊन की समस्या एवं अन्य किसी समस्या के कारण टोकन नहीं कट पा रहा है। किसानों की समस्या को देखते हुए शासन को आफलाईन
टोकन की भी व्यवस्था करवाना चाहिए जिससे किसानो को बहुत राहत मिलेगी। जब बी.जे.पी. को चुनाव में सत्ता चाहिए होता है तो लोक लुभावने वादे करते है मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही रहता है।
2023 के चुनाव में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि 3100 रुपये प्रति क्विटंल धान खरीदेंगे करने के लिए और 2320 रुपये प्रति क्विटंल की राशि से ही धान खरीद रहे हैं जिससे किसानो को 780 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान हो रहा है। भोले-भाले किसानो को सरकार द्वारा छला जा रहा है। रबी फसल के लिए सोसायटी में खाद नहीं मिल रहा है किसानो को मजबूर होकर व्यापारियों की दुकान से खाद को अधिक कीमत में लेना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी को भोली-भाली जनता समझ गई है। यह सरकार व्यापारियों की सरकार है किसानो की नहीं है चुनाव में वोट बटोरने के समय किसानो की सरकार बनती है, सत्ता पाने के बाद भूल जाती है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET