जन्मदिन के अवसर पर कराया न्योता भोज
खैरागढ़--राज्य शासन की महत्वाकांक्षी पहल कि प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला मे संचालित मध्यान भोजन आयोजन मे समुदाय के लोग जिसमे शिक्षक, समाज सेवी, जनप्रतिनिधि स्वेच्छा से अपने जन्म दिवस एवम शादी की शलगिरह या कोई भी खुशी के मौके पर छात्र- छात्रा को न्यौता भोज करा सकते है इसी तरताम्या मे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम कन्या शाला मे कार्यरत वरिष्ठ व्याख्याता (एल बी) डॉ. कमलेश्वर सिंह ने अपने दिवस के अवसर पर शाला 256 प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला की छात्र छात्राओं को न्यौता भोज कराया l इस अवसर की खास बात यह रही की छात्र छात्रों को भोजन मंत्र कराया गया तथा स्वयं एवम प्रभारी प्राचार्य श्री कुणाल टंडन ने बच्चो के साथ बैठकर भोजन किया l डॉ कमलेश्वर सिंह ने इस अवसर पर बच्चो को खूब मन लगाकर पढ़ने, नियमित शाला आने, माता- पिता की आज्ञा का पालन करने की सीख देते हुए भारत के सविधान मे मैलिक अधिकार मे अनिवार्य और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाले l इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री कुणाल टंडन ‘मध्यानं भोजन प्रभारी सु श्री संगीता ठाकुर, सेजेस पाली के प्रभारी सुश्री मेघा उपाध्याय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे l इस व्यकितगत पहल की अधिक से अधिक लोगो ने सराहना की l