सर्रागोंदी से चिखलदाह सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग
ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर की कार्यवाही करने की मांग
खैरागढ़ — ब्लॉक के सर्रागोंदी से चिखलदाह तक बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना निर्माण कार्य में खराब मटेरियल का उपयोग करने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से करते त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।
एसडीएम टंकेश्वर साहू को सौंपे ज्ञापन में सर्रागोंदी के माधो साहू, घनाराम कोसरे, सुखदेव, युवराज, चोवाराम, अशवन, सुखीराम, मानिक, पोखन, झब्बूराम, शिवराज, विष्णुसाहू, द्वारका जीतू साहू सहित ग्रामीणों ने बताया कि सर्रागोंदी से चिखलदाह तक दो किमी बन रही सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग कर सड़क की गुणवत्ता को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य की मियाद खत्म होने के बाद अब तक आधा निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। अब आनन-फानन में इसका निर्माण का इसमें घटिया मटेरियल का उपयोग कर योजना में बंदरबाट किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान घटिया मटेरियल डालने पर ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंचे लोकनिर्माण विभाग के अफसर ने भी ठेकेदार के मटेरियल को खराब गुणवत्ता के कारण उपयोग करने से मना किया गया।लेकिन उसके बाद भी ठेकेदार द्वारा गांव के जनप्रतिनिधियों को धमकी देकर अधिकारियों से शिकायत करने और अपने हिसाब से काम करने का हवाला देकर कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कर रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम टंकेश्वर साहू से मामले में सड़क निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे घटिया मटेरियल की जांच कर संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही कर निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराए जाने की मांग की है।
पेटी में चल रहा काम, मियाद हो चुकी खत्म
सर्रागोंदी से चिखलदाह को जोड़ने वाले इस सड़क निर्माण से सर्रागोंदी सहित मुस्का और आसपास के आधा दर्जन ग्रामीणों को पांडादाह जाने में सुविधा मिलेगी। सर्रागोंदी सहित कई गांवों के ग्रामीणों को बिजली बिल, बैंक कार्य सहित अन्य बाजार के कामों के लिए पांडादाह जाना पड़ता है। उक्त कच्ची सड़क में बारिश के दौरान आवाजाही कठिन हो जाती है। पक्की सड़क की वर्षों पुरानी मांग पर अब जाकर कार्य हो रहा है लेकिन उक्त सड़क निर्माण घटिया मटेरियल के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। बताया गया कि उक्त सड़क निर्माण का कार्य टेक्रों कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव को दिया गया है लेकिन उक्त ठेका कंपनी ने सड़क निर्माण का कार्य कमीशन पर किसी पेटी ठेकेदार को दे दिया गया है। जिसके चलते इसके निर्माण में घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। उक्त दो किमी सड़क का निर्माण कार्य 97 लाख रू में किया जाना है। इसके निर्माण कार्य पूर्ण करने की सितंबर 24 तक निर्धारित थी लेकिन उक्त का कार्य अब तक आधा नहीं हो पाया है। चलते अब आनन-फानन में निर्माण कार्य कर सड़क निर्माण में गड़बड़ी की जा रही मियाद सड़क जिसके को पूर्ण है। ग्रामीणों ने मामले में कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।