बैहाटोला में रात्रिकालीन कबड्डी स्पर्धा का आयोजन
फ्लड लाइट के साथ मैट में हुआ मैच
खैरागढ़:- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मातर त्यौहार के अवसर पर अंचल के ग्राम बैहाटोला में कबड्डी मैच आयोजित हुई,खास बात यह थी कि इस वर्ष पहली दफा फ्लड लाइट के साथ मैट पर रात्रिकालीन मैच का आयोजन किया गया।मैच शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पूजन के साथ हुआ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्री राधे लाल ऊके अध्यक्ष के रूप में श्री कन्हैया पटेल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पंच गण उपस्थित थे।कबड्डी समिति के अध्यक्ष रघुनाथ नेताम ने बताया कि ग्राम बैहाटोला में मातर त्यौहार के दिन कबड्डी मैच का आयोजन पिछले 50 वर्षों से हो रहा है किंतु पहली बार मैट पर और रात्रिकालीन मैच होने के कारण लोगों में काफी उत्साह देखा गया,मैच में जिले व बाहर के क्षेत्रों से लगभग 30 टीमों ने भाग लिया।
कलेवा की टीम ने मारी बाजी
दूधिया रौशनी से नहाया स्कूल ग्राउंड मैदान में कबड्डी का फाइनल मैच कलेवा और पाटा के मध्य खेला गया,कांटे की टक्कर में आखिरकार कलेवा की टीम ने बाजी मारी,जिसे सरपंच व ग्राम पंचायत बैहाटोला के द्वारा 7000 रु द्वितीय स्थान पर रहे
पाटा की टीम को 5000 रु हे राम ट्रेडर्स अश्वनी वर्मा द्वारा,इसी प्रकार
तीसरे नंबर की विजेता टीम ग्राम कुसियारी को 3000 रु सुरेश धुर्वे द्बारा,चौथा स्थान प्राप्त गाड़ा घाट जंगल की टीम को 2000 रु गणेशू वर्मा सरपंच विक्रमपुर द्वारा प्रदान किया गया,विजेता टीम को नगद राशि के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सफल आयोजन में इनका रहा अहम योगदान
सरपंच बैहाटोला राधेलाल ऊके,
उपसरपंच रामकुमार वर्मा, पंच
घनश्याम वर्मा ,शिक्षक श्री भगवती प्रसाद सिन्हा,अध्यक्ष रघुनाथ नेताम व ग्राम के नवयुवक साथी चंद्रकुमार वर्मा ,दीनदयाल वर्मा दुर्गेश वर्मा,ईश्वर धुर्वे ,ललित नेताम,विजय वर्मा एवं सम्मत ग्राम वासी बैहाटोला का योगदान सराहनीय रहा।