देवी मंदिरों में जलेंगी आस्था की ज्योत, जगह-जगह विराजेंगी मां आदिशक्ति
खैरागढ़ -शहर सहित इलाके में नवरात्रि की तैयारियां शुरू कर दी गई है। शहर के देवी मंदिरों को नवरात्रि पर्व के लिए आकर्षक रंगरोगन कर सजाने का क्रम जारी है। दूसरी ओर जगह-जगह विराजित होने वाली दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाओं के लिए आकर्षक और भव्य पंडाल भी तैयार किए जा रहे हैं।
गुरूवार से शुरू होने वाली नवरात्रि के लिए अंचल में उत्साह का माहौल है। बारिश के बाद शुरू हो रही नवरात्रि से बाजार में भी बड़ी खरीदारी की तैयारी हो रही है।
देवी मंदिरों में रंगरोगन, जलेंगे आस्था के ज्योतः शहर के देवी मंदिरों की सजावट कार्य आखिरी चरण में जारी है। शहर के रियासत कालीन दंतेश्वरी मंदिर, ईतवारीबाजार के महामाया और शीतला मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड स्थित बम्लेश्वरी मंदिर, धरमपुरा के शनिधाम स्थित दुर्गा मंदिर, दाउचौरा स्थित शीतला धाम में नवरात्रि की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इन मंदिरों में रंगरोगन के साथ आकर्षक साज सज्जा और लाइटिंग की गई है। इन देवी मंदिरों में नौ दिनों तक भक्तों का तांता लगेगा। मंदिरों में साज सज्जा के साथ-साथ मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाने की तैयारी भी पूरी की गई है। सभी देवी मंदिरों में गुरूवार को मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे। इसके लिए शहर सहित छग अन्य प्रदेशों और विदेशों में भी रहने वाले भक्तों ने अपने नाम से ज्योति प्रज्वलित कराए जाने की तैयारी की है।
जगह-जगह बिराजेंगी आदि शक्तिः
क्वांर नवरात्रि पर शहर में जगह-जगह मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाओं की स्थापना भी होगी। इसके लिए विभिन्न जगहों पर आकर्षक दुर्गा पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है। शहर के सिविल लाइन, बस स्टैण्ड, पुराना स्टेण्ड, गोलबाजार, बांकेबिहारी मंदिर परिसर, बख्शीमार्ग, ईतवारीबाजार, धरमपुरा, किलापारा, अमलीपारा, तुरकारीपारा, दाउचौरा अमलीडीह, पिपरिया, धनेली, मोंगरालालपुर वार्डों में आकर्षक पंडालों में आदि शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की स्थापना गुरूवार को किए जाने की तैयारी है। नौ दिन चलने वाली नवरात्रि के दौरान इन पंडालों में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में भी नवरात्रि पर्व को लेकर उत्साह का माहौल है। पेन्ड्रीकला स्थित बंजारी मंदिर, नवांगांव के मां चेन्द्री मंदिर, बाजार अतरिया के नथेला मंदिर, जालबांधा, पाड़ादाह मुढ़ीपार इलाके के देवी मंदिरों में भी साज सज्जा के साथ नवरात्रि पर भक्तों के मनोकामना ज्योतिकलश प्रज्वलित किए जाने की तैयारी की गई है। जगह जगह आदिशक्ति के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाओं की स्थापना भी होगी।