छ. ग. लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के सैकड़ो सदस्य हुए बालोद रवाना
खैरागढ़। आदिम जाति कल्याण विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ज्वलंत 7 सूत्रीय लंबित समस्याओं का निराकरण नहीं किए जाने के विरोध में आज खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व आदिम जाति कल्याण विभाग जिला बालोद की संभागिय स्तर घेराव करने को लेकर जिला के लगभग सैकड़ो सदस्य रवाना हुए । संघ के जिला अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद तिवारी और ब्लॉक अध्यक्ष जग्गू साहू ने बताया कि जिला बालोद में वहां के कर्मचारियों के मांगो का निराकरण नहीं होने के कारण अपने सात सूत्रीय मांगों को लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग का संभागीय स्तर पर घेराव किया जाना है जिसमें दुर्ग संभाग के सभी जिलों से छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ शामिल होगा। संघ के पदाधिकारी दीपेश भगवा, नंद कुमार चंदेल, मूलचंद,दशरथ, शत्रु, लाल, कुंभ लाल, सुखी,कीर्तन,मेहता, नरेश बहस, मायाराम,कलीराम रामगोपाल,राम, अमरू भोला,गोपी, मायाराम भीकम,धनजी साथ में हुए रवाना।