खैरागढ़-छुईखदान-गंडाई जिले में अब तक 752.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
खैरागढ़ – कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडाई द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक जिले में 752.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जिले के विभिन्न तहसीलों में 01 जून 2024 से 10 सितंबर सुबह तक रिकॉर्ड की गई वर्षा के अनुसार खैरागढ़ तहसील में सर्वाधिक 891.5 मिली मीटर और छुईखदान तहसील में सबसे कम 654.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी है. जिले के अंतर्गत तहसील खैरागढ़ में 891.5 मिली मीटर, छुईखदान में 654.8 मिली मीटर, गंडई में 703.7 मिली मीटर और साल्हेवारा में 759.3 मिली मीटर औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई है.
इसी प्रकार जिले के सभी 4 तहसीलों में पिछले 24 घण्टों में औसत 85.4 मिमी बारिश हुई. जिसमे सर्वाधिक वर्षा खैरागढ़ तहसील में 165.6 मिमी दर्ज की गई. इसी प्रकार छुईखदान में 83.8 मिली मीटर, गंडई में 59.0 मिली मीटर और साल्हेवारा में 33.3 मिमी बारिश दर्ज की गई.