[the_ad id="217"]

वन विभाग ” तू डाल डाल तो मैं शाख..” के कहावत पर अपना स्वार्थ साध रहा

वन विभाग ” तू डाल डाल तो मैं शाख..” के कहावत पर अपना स्वार्थ साध रहा


खैरागढ़ — वनविभाग में कुछ फेर बदल विभाग द्वारा किया जरूर गया है लेकिन कुल मिलाकर वनमंडल अधिकारी के पास तू डाल डाल तो मैं शाख.. के कहावत पर अपना स्वार्थ साध रहा है! सिंचाई विभाग मैं अब विभाग के द्वारा मास्टर रोल का उपयोग नहीं किया जाता।
लोक निर्माण विभाग के द्वारा मास्टर रोल से काम नहीं लिया जाता है। वन विभाग में वाउचर के माध्यम से करोड़ों करोड़ों रुपए का वाउचर बनता है और मजदूरों को भुगतान किया जाता है।पारदर्शिता में वन विभाग बड़ा गोपनीयता बरसता है।किसी भी वन परिक्षेत्र अधिकारी के 10 वाउचर को देखेंगे जिसमें लगभग 1000 दिवस काम किए रहते हैं 20 मजदूर करना बताया जा रहा होता है! कुछ दिन वन मंडल
कार्यालय में ठेकेदारों का मेला लगा हुआ था। यहां ठेकेदार को किसी निविदा से काम दिया नहीं है यहां सारे ठेकेदार सप्लायर के नाम से जाने जाते हैं। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है वन मंडल कार्यालय में सारे काम किस्तों पर कोटेशन से दिया जाता है। बिल्डिंग मटेरियल सामान हो ठेलकाडीह बास डिपो में टूल्स मशीन सप्लाई वन मंडल अधिकारी के पसंदीदा सप्लायर भिलाई, डोंगरगढ़ ,राजनांदगाव रायपुर ,कवर्धा के गिने-चुने जो ठेकेदार हैं,उन्हीं से वन मंडल अधिकारी कोटेशन के माध्यम से सामान लगातार खरीदी कर रहे हैं!पिछले साल सन 2023-24 में सवाई रस्सी का ठेका निविदा से दिया गया था ! L1 ठेकेदार को जिसको काम दिया गया था उसने सवाई रस्सी का सप्लाई काम करने से मना कर दिया सूत्रों से पता चलता है जिस ठेकेदार को कम नहीं मिला था जो बरसों से सवाई रस्सी का सप्लाई करता है उसने वनमंडल अधिकारी के पीछे अपना एक पत्रकार साथी को लगा दिया उससे भयभीत होकर वन मंडल अधिकारी ने निविदा से जो ठेकेदार सवाई रस्सी का काम लिया था उसे पीछे धकेल दिया और जो वर्षों से सवाई रस्सी का काम कर रहा है जिसका एकाधिकार है सवाई रस्सी सप्लाई करने का उसे ठेकेदार से काम ले लिया गया है सबसे दिलचस्प बात यह है जिस ठेकेदार को सवाई रस्सी का काम मिला था उसका एम डी को अभी तक वन मंडल अधिकारी ने राज सात नहीं किया है!
अभी हाल ही की बात है पिछले महीने माह अगस्त 2024 में 44000 /₹ का वन मंडल से भुगतान हुआ है 44000 का सामान का बिल उसने लेटर पैड में बनाया है वह धंधा करता है इलेक्ट्रॉनिक सामान का उपभोक्तान किया गया है लकड़ी सामान का लेटर पैड में ना तो जीएसटी नंबर है ना वह बिल है लेटर पैड में बिल बनाकर दिया गया। जिसे वह शाखा ने मोहर लगाकर भुगतान कर दिया!
वन मंडल में जिसके ऊपर मेहरबान रहते हैं वन मंडल अधिकारी उसके लिए कहीं कोई नियम कानून कायदा मायने नहीं रखता
वन मंडल अधिकारी क्रय भंडारण नियम अधिनियम 2002 मैं विभाग द्वारा वन मंडल अधिकारी को टूल्स एवं मिशनरी खरीदने का अधिकार ₹2 दो लाख तक के अधिकार दिया गया है लेकिन वन मंडल अधिकारी 3:15 लाख 3:30 लाख रुपए तक के खरीदी मशीनरी में कर चुके हैं!
संयुक्त वन प्रबंधन समिति वन क्षेत्र में बनाया गया है जिसके हुएखाते में केंद्र एवं लकड़ी बांस के लाभांश का राशि जमा होता है उसे राशि पर पूरा अधिकार संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को होता है उसे पैसे का दुरुपयोग वन मंडल अधिकारी वन मंडल कार्यालय में l A D फर्नीचर,रंग रोगन पर खर्च कर रहे हैं!
नया सामान आने के बाद पुराना फर्नीचर टेबल अलमारी वन मंडल से नदारत हो रहा है
इसका कोई भी हिसाब किताब आपको नहीं मिलेगा विश्राम गृह का फ्रिज गायब हो गया वन मंडल कार्यालय का टेबल गायब हो गया
वन मंडल के पुराने अलमारी गायक हो गए
इस प्रकार से नया सामान की खरीदी जिस प्रकार से अंधाधुंध किया जा रहा है इससे नहीं लगता कि यह वन विभाग है यह तो एक फाइव स्टार होटल में तब्दील हो गया है!
बासा -गार ठेलकाडीह मैं वनमंडला अधिकारी के पसंद के ठेकेदार ही सारा सामान का सप्लाई कर रहे हैं
बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का कोई निविदा नहीं बुलाया गया है
मां मने ढंग से शासन के पैसा का दुरुपयोग अपने लाभ को देखकर काम किया जा रहा है!

Facebook
Twitter
WhatsApp

Leave a Reply

[the_ad id="219"]
POLL
What does "money" mean to you?
  • Add your answer
BREAKING NEWS
LIVE CRICKET
REALTED POST
[the_ad id="242"]