शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बैगलेश डे मनाया गया
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ अंग्रेजी एवं हिदीं माध्यम के छात्र छात्राओ के बीच शनिवार को बेगलेश दिवस मनाते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये इस अवसर पर ग्रामीण परम्परा की महत्वपूर्ण कार्यक्रम मटका फोड़ का आयोजन किया गया ज्ञात हो कि राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रति शनिवार को बेगलेश डे घोषित किया है इस दिन बच्चो को खेल खेल मे शिक्षा, साहित्यिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमो से जोड़ना है l इस अवसर पर हिंदी माध्यम की लगभग 40 छात्राओं ने इसमें भाग लिया जिसमे 10 छात्राओं ने मटका फोड़ने मे सफलता अर्जित की l इस प्रतियोगिता मे प्रभारी प्राचार्य कुणाल टंडन, वरिष्ठ व्याख्याता डॉ कमलेश्वर सिंह, गिरिवर कोसरे, अखिलेश श्रीवास्तव, किशोर यादव, संकुतला साहू रिया जैन, करण साहू, चंद्रशेखर रजक ने बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु भाग लिया l इसी तरह छात्राओं ने मटकी सजाओ प्रतियोगिता मे भाग लिए l अंग्रेजी माध्यम की छात्र- छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी हेतु मटका एवम श्री कृष्ण का चित्र बनाकर प्रदर्शन किये l इस अवसर पर अंग्रेजी माध्यम के सुश्री मेघा उपाध्याय, गुरमीत कोर, निलय दास, संगीता ठाकुर आदि उपस्थित रहे l